जिला ललितपुर ब्लॉक महरौनी गांव सिंगपुर यहां से सिंगापुर में कर्ज में डूबे किसान हो गई है मौत उनका नाम गुमान है उम्र 56 साल जाति बुनकर घर वालो के अनुसार बताया जा रहा है की कर्ज में डूबने से वो बहुत परेशान थे |
कैसे कर्ज में डूबे किसान की कर्ज़ में डूबे किसान ने की आत्महत्या मौत हुई ये नहीं पता दो तीन दिन पहले बिना बताये घर से चले गए थे उसके घरवालों का कहना है कि हम लोगों को पता नहीं है कि इन्होने किसी और ने फांसी लगाई या आत्महत्या की है हम लोगों को तो बस उसकी बॉडी मिली है परिवार वालों का कहना है|
कि पीएनबी बैंक ब्लॉक बिरधा से दो लाख बीस हजार रुपये लिए थे उन लोगों का कहना है कि उसकी बॉडी तालबेहट रेलवे स्टेशन के पास मिली है और यहां ललितपुर में लाया गया है पुलिस द्वारा जब ललितपुर में लाए थे तभी का पता है हम लोगों को और यह नहीं पता है कि कहां मेन घटना हुई है और फांसी लगाई है|
आत्महत्या ही नहीं है हमें पता कि क्या हुआ है बस इतना जरूर है कि वह कर्ज से लेकर बहुत परेशान थे 12 नवंबर को घर से निकल गए थे उनकी बॉडी यहां ललितपुर में 16 नवंबर को आई थी 17 नवंबर को पोस्टमार्टम हुआ है और आज उनकी बॉडी घर आई है तो लकड़ी दहन किया है दो लाख बीस हजार रुपये लियें है ब्लाक बिरधा पीएनबी बैंक से और 50000 रूपए गांव का है जो इन्हें फुटकर में कर्ज लिया है तीन लाख रुपया का कर्ज था |
इसी से कर्ज में डूबा किसान बहुत परेशान था हम लोगों को किसी को नहीं बता कर गए कि हम कहां जा रहे हैं अक्सर वह घूमने के लिए जाते आते रहते थे कभी कभी इसलिए हम लोगों ने सोचा कि कहीं गए होंगे और उनके जो दो लड़का है वह बाहर गए हुए थे काम करने के लिए उन्हें जब इनके बारे में पता चला है तो तुरंत में आये है उनकी पत्नी का बहुत बुरा हाल है वो काफी दिन से बीमार बताई जा रही है वो घर में सभी को देखते थे |