राम की नगरी अयोध्या में फिर से मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज
जी हाँ आज हम बात कर रहे हैं धर्मनगरी अयोध्या फैजाबाद की, जहाँ हर दिन कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है आज 24 अगस्त को कचहरी परिसर को दो दिनों के लिए अस्थाई रूप से सील किया गया हैl ऐसा बताया जा रहा है कि परिसर में दो न्यायिक अधिकारी व एक महिला सिपाही के कोरोना संक्रमित होने के कारण जिला अधिकारी अनुज झा ने यह आदेश जारी किया हैl
जिसमे यह बताया गया है कि 25 अगस्त व 26 अगस्त को कचहरी परिसर अस्थाई रूप से रहेगा सीलl परिसर को सैनिटाइज किया जाएगाl इसके पूर्व में भी कई अधिवक्ता व न्यायिक अधिकारी संक्रमित हो चुके हैंl लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज, सतर्क रहे, सुरक्षित रहे
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों का बढ़ना लगातार जारी है
भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस का खौफ देखने को मिल रहा हैl अभी तक 2.26 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैंl यह वायरस 7.93 लाख मरीजों की जिंदगी छीन चुका हैl भारत में भी हर रोज कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, हालांकि ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ हैl
फरियादियों को हो सकती है परेशानी
बताते चलें कि कोरोना के चलते वैसे भी लोगों का कोई भी काम नहीं हो पा रहा थाl लोग अपनी समस्याओं को लेकर इधर-उधर भटक रहे थे और अब दो दिन तहसील बंद होने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैl कोरोना वायरस के चलते ही पिछले लगभग दो महीने से दो दिवसीय लॉकडाउन लगा हुआ है जिससे ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा था अब लगभग एक हप्ते तहसील बंद होने से लोग भटकते रह जायेंगेl
सोशल डिस्टेंसिंग और जरुरी नियमों का करें पालन
कोरोना के नए मामलों में आई बढ़ोतरी का सिलसिला अभी कम नहीं हुआ हैl यह बात भी गौर करने वाली है कि वृद्धि दर भी इस समय दुनिया में सबसे अधिक हैl इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य नियमों का सख्ती से पालन करना बेहद जरूरी हैl