टीकमगढ़ जिले के गांव कारी के ग्रामीणों का आरोप है कि हम लोगों को जो शासन के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहली क़िस्त दिया गया है, लेकिन दूसरी क़िस्ग्रात अभी तक नही मिला है जिससे हम लोग काफी परेशान है फूला देवी, शांति जोशी, मुन्नी कुशवाहा, शेख हनीफ और हीरालाल प्रजापति का कहना है कि, हम सभी को पहली ही किस्त दी गई है एक लाख रुपए की राशि |
इसे भी पढ़े : पन्नी डालकर चल रहा लोगों का काम, प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं
दूसरी किस्त के लिए हम लोग नगरपालिका के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन हम लोगों को सुनवाई नहीं हो रही है, और इसको लेकर के कई बार नगर पालिका अधिकारी अखिलेश पंडित और सीएमओ नगर पालिका में भी दरखास दिया है, लेकिन अभी तक नहीं मिली है |
हम लोगों ने अपने बने हुए मकान तोड़ दिए हैं, रहने के लिए परेशान हो रहे हैं इसलिए हम लोग यही चाहते हैं की लोगों को अपनी दूसरी किस्त दी जाए, अपना मकान बना सके और हम लोगों को रहने की परेशानी ना हो |
इसे भी पढ़े :पन्ना: इन 10 परिवारों को अभी तक नही मिला प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ