खबर लहरिया चित्रकूट नल जल योजना तो फेल हुई अब हर घर पाइप हर घर पानी पहुंचाएगी

नल जल योजना तो फेल हुई अब हर घर पाइप हर घर पानी पहुंचाएगी

जिला चित्रकूट, ब्लाक मऊ, गांव कटैयाडाडी और खण्डेहा गांव के मजरा अर्जूनपुर। यहाँ जलनिगम की तरफ से एक साल पहले सप्लाई नल का कनेक्शन हो गया लेकिन अभी तक पानी नहीं पहुँच रहा. यहाँ के लोगों को हैण्डपम्प से पानी भरने के लिए लाइन लगाना पडता है. अभी तो बरसात है गर्मी के महिना मे पानी पीने के लिए नहीं मिलता है. जानवरो की मौत हो जाती है. पानी के लिए इधर उधर भटकते रहते हैं . हम लोग मजदूर है पानी नहीं मिलता तो समय से मज़दूरी करने नहीं पहुच पाते हैं. जानवरों को पानी पिलाने के लिए गढही से भर लाते है.जलनिगम की तरफ से कनेक्शन और लोगो के घर मीटर भी बैठ गया पर पानी नहीं मिला। यदि बिल आयेगा तो हम लोग नही देंगे। इसी तरह समास्या रहेगी तो कर्वी मे लिखित देगे। जलनिगम बरगढ के जेई हरिकेशन का कहना है कि गांव कटैयाडाडी ऊचाई पर है इस कारण पानी नही जा पा रहा है. वहां पानी पहुचाने के लिए जल्द ही व्यास्था की जायेगी। जिला परियोजना प्रबन्धक ए. के. भारतीय का कहना है कि मऊ के 58 गांव मे ये योजना जलनिगम के तरफ से चल रहा है. हर गांव में पानी दिया जाता है जिस गांव में पानी नहीं पहुँच रहा है तो व्यास्था किया जायेगा