खबर लहरिया छतरपुर आदित्य शिवहरे ने बनाया बिना वायर व बिना करंट की बिजली उत्पन्न करने वाला टावर

आदित्य शिवहरे ने बनाया बिना वायर व बिना करंट की बिजली उत्पन्न करने वाला टावर

छतरपुर जिले के कृष्णा कॉलोनी में रहने वाले एक 11वीं के छात्र ने एक ऐसा टावर बनाया है। बिना फायर और बिना करंट की बिजली उत्पन्न करता है और लाइट के लिए बनाया गया यह टावर लोगों को करंट से बचाने के लिए आविष्कार क्या गया है छोटी सीता बन के माध्यम से एक बड़ा सा टावर भी बनाया जा सकता है। जो सारे बायरो की परेशानियों को मगर और लोगों को करंट लगने की जैसी मुसीबतों को दूर कर सकता है। टावर को सिर्फ थोड़ी सी मेहनत करने के बाद बनाया जा सकता है छात्र का कहना है कि स्टाफ को बनाने में मैं कई हजारों बार हुआ है। मैंने अपनी आस नहीं छोड़ी और मैं लगातार मेहनत करके और 3 साल की कड़ी मेहनत के बाद मैंने इस टावर को बनाकर तैयार किया है। जिससे एक बल्ब जलाया जा सकता है जो इस छोटे से टावर से एक बल्ब जलाया जा सकता है तो एक बड़े से टावर से सारी दुनिया में बिजली की सप्लाई की जा सकती है।