जिला चित्रकूट ब्लाक मनिकपुर गांव सरैया घाटी में लगभग 40 बीघा जमीन पर डीएम और सीडीओ की तरफ से अटल मनरेगा पार्क बनाया जा रहा है। पार्क बनाने की शुरुआत कई योजनाओं को मिलाकर की गयी है। पार्क का काम अक्टूबर 2020 में शरू किया गया था। लोग पार्क बनने से बहुत खुश हैं। उनका कहना है कि गांव में पार्क बनने के बाद उन्हें घूमने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
बिना ज़्यादा पैसे खर्च करे वह पार्क में घूम पाएंगे, बच्चों को भी पार्क में खेलने में मज़ा आएगा। एडीओ पंचायत भूपेंद्र सिंह कहते हैं कि पार्क को लोगों के घूमने-फिरने के उद्देश्य से बनाया जा रहा है। उनका कहना कि पार्क में लोगों के मनोरंजन के लिए अलग-अलग चीज़े बनवाई जाएंगी। पार्क में एक सेल्फी पॉइंट भी होगा, जहां लोग अपनी फोटो खींच पाएंगे।
पार्क बनने के बाद लोगों को पार्क में जाने के लिए पांच रुपये को टिकट लेनी होगी। इसे पैसे से चैकीदार को वेतन दिया जाएगा। लोगों का यह भी कहना है कि पार्क बनने के बाद रोज़गार के अवसर भी खुल जाएंगे। लोग पार्क के आस-पास दुकान रख सकते हैं और पार्क घूमने आए लोग वहां से कोई ना कोई सामान ज़रूर खरीदेंगे। जिससे लोगों की बिक्री होगी और रोज़गार का अवसर भी बनेगा।
गांव में प्रशासन द्वारा पार्क बनवाना एक अच्छी पहल है। इससे लोगों को रोज़गार के अवसर भी पैदा होते हुए दिख रहे हैं। लोग भी काफ़ी खुश है। बस यही देखना है कि जिस तरह से पार्क को लेकर बात की जा रही है , पार्क बनने के बाद वह वास्तविक रूप में होता है या नहीं।