मध्यप्रदेश के जिले पन्ना, ब्लाक अजयगढ़, गांव बल्दूपुरवा| इस गांव के लोग सड़क किनारे जानवर बांधकर अतिक्रमण फैलाया रहे है| जिससे लोगों के आवा-गवन में किफी प्रभाव पडता है| ये बात इन तस्वीरों से अनुभव कर सकते हैं कि किस प्रकार गांव में लोग अतिक्रमण फैलाए हुए| प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत गांव में सड़कें बनाई गई हैं| जिससे गांव के लोगों को निकलने और वाहनों को आने जाने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े वहीं दूसरी ओर गांव के लोग ही घरेलू जानवरों को सड़क किनारे बांध कर रखते हैं| जिससे सड़क में काफी अतिक्रमण फैला हुआ है और सड़क जाम हो जाती हैं| वाहनों को निकलने में काफी दिक्कत होती हैं और कभी-कभी ऐसा भी होता है कि जानवर मारने को भी दौड़ पड़ते हैं जिससे हादसे भी हो जाते हैं लेकिन इस बड़ी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा सरकार हर प्रयास कर रही है कि गांव में सारी व्यवस्थाएं हो सके लेकिन यह तभी संभव होगा जब गांव के लोग इस बात को समझेंगें| क्योकि ये सिर्फ सरकर कि जिम्मेदारी नहीं है सरकार का काम विकास कराना है लेकिल अतिक्रमण से बचना लोगों का काम है जिससे लोग खुद सुरक्षित रहे| सड़के जानवरों के बांधने के लिए नहीं बनाई जाती है यह सड़कें वाहनों के निकलने के लिए और लोगों को आने जाने में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसलिए बनाई जाती हैं| लेकिन उन सड़कों का सही उपयोग न करके लोग दुरुपयोग कर
अतिक्रमण फैलाने में सबसे आगे हो रहे है| जिससे सबसे अधिक हानी वाहनों को होती है क्योंकि वाहन रास्ते से निकल नहीं पाते| क्योंकि ग्रामिण रास्तों की चौड़ाई इतनी अधिक नहीं है कि रास्ते पर जानवर बांधे जाएं और वाहन भी निकल पाए और सड़क के किनारे जानवरों को बांधने से गंदगी भी फैलती है| सिंगल रोड में जानवर रोड के किनारे बंधने में काफी समस्याएं आ जाती है| एसे लगता है| जैसे गांव का भ्रमण करने कभी कोई अधिकारी जाता ही नहीं हैं| इसी लिए यह अतिक्रमण फैला हुआ है| अगर गांव में भी अधिकारियों का आना- जाना होता तो शायद ये स्थिति नही होती|
गांव के लोगों से पूछा गया कि गांव में कोई अधिकारी आते हैं तो गांव वालों ने बताया कि जब चुनाव का टाइम आता है तभी अधिकारी गांव में आते हैं अन्यथा यहां पर कोई भी अधिकारी नहीं आता| अगर यहाँ कोई आता होता तो इस तरह अतिक्रमण और गंदगी नहीं होती|
-रिपोर्टर अनीता शाक्या