उत्तर प्रदेश के बांदा जिला के तिदवारी ब्लाक के कई गांवों से सैकड़ों बेरोजगार कल यानी 24 मार्च को फार्म भरने के लिए श्रम विभाग में लगे कैंप पहुंचे थे। इस कैंप में बेरोज़गारों और श्रम विभाग में पंजीकृत लोगों द्वारा फार्म भरे जा रहे हैं और श्रम विभाग की तरफ से लोगों का रोजगार दिया जाएगा, इसका लाभ लोगों को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद मिल सकता है।
यहाँ मौजूद लोगों का कहना है कि वो कई दिन से रोज़गार की तलाश में इधर उधर भटक रहे हैं और यहाँ पर आने के बाद उनको ऐसा पता चला है कि बेरोज़गारों का पंजीकरण नहीं होगा। इसके साथ ही उनका कहना है कि यहाँ पर कोई सुनवाई करने वाला भी मौजूद नहीं है, और उनकी गुहार कोई नहीं सुन रहा। जब हमने श्रम विभाग के सहायक अधिकारी रामकुमार वर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि जो भी इस कैंप में आएगा उसका पंजीकरण किया जायेगा। इसके साथ ही जो बेरोज़गार हैं, उनका श्रमिक वर्ग में पंजीकरण करके उनको रोज़गार दिलवाने की कोशिश की जाएगी।