जिला टीकमगढ़ ब्लाक जतारा मातौल गाँव के लोगों का कहना है कि हम लोग लाइट को लेकर के एक माह से परेशान है यहाँ के ट्रांसफरमा हैं वो भी जल गये हैं जिसके हम लोगों को काफी समस्याओं से जूझना पड़ता है जैसे कि हमारे बच्चों की पढाई नहीं हो पाती हैं और दूसरे माह से पेपर आने वाले है
रात में हमारे बच्चों की पढाई नहीं हो पाती हैं लोग दीपक जलाकर और चिमजी जलाते और लालटेन भी जलाते है और फिसवाने के लिए भी लिधौरा जाना पड़ता है पाँच किलोमीटर और भी क ई समस्या है जिससे परेशान है और इन लोगों ने ऑफिस में भी बोला है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई मुकेश दांगी पद लेनमेन इनका कहना है कि वहां का यह कारण है कि 197 लोगों की बिल राशि जमा नहीं है साहब ने सरपंच को भी पिती बनाई और रसीद भी दे दी है लेकिन किसी ने भी बिल जमा नहीं किये है
टीकमगढ़ : बिना बिजली के कैसे करते है पढ़ाई?
इस गाँव में सभी बच्चे पढ़ नहीं पाते है इन बच्चो का पेपर आने वाला है इन लोगों को अभी से चिंता का एक विषय बन गया है और गाँव वाले भी सभी परेशान है एक माह से कोई लाइट का दर्शन नहीं है इस गाँव में हम कैसे रहे और कैसे अपने बच्चो को पढ़ाये अधिकारी लोग भी नहीं सुनते है बिल आती है लेकिन लाइट नहीं तो हम कैसे भरे बिल हम सभी गरीब लोग है हमारे पास खाने के लिए हो जाए वो ही बहुत है कई बार शिकायते भी किया है लेकिन कोई सुनता ही नहीं है रवीद जैन पद जूनियर इंजीनियर अधिकारी बिजली बिभाग लिधौरा इनका कहना है
कि ग्राम मातौल में दो ट्रांसफर्मा खराब पड़े हैं जिसमे 197 लोगों पर छः लाख रूपये बकाया हैं दस परसेंट राशि जमा करने के लिए तैयार नहीं है इसमें हमने सरपंच को भी पता दिया है जैसे ही बिल राशि जमा कि जायेगी वैसी ही ट्रांसफॉर्मर बदल जाएगा