खबर लहरिया ताजा खबरें सीतामढ़ी: पांच सालों से खंभे पर लटकी बिजली का तार

सीतामढ़ी: पांच सालों से खंभे पर लटकी बिजली का तार

बिहार : सीतामढ़ी जिला प्रखण्ड- डूमरा पंचायत लगमा गाँव सुहइ में लगभग पांच सालों से बिजली की तार बस खंभे पर लटकी हुई है। यहाँ की जनता का कहना है कि पिछले पांच सालों से उनके यहाँ बिजली का पोल नहीं हला है। पोल की जगह बस खंभा गाड़ दिया गया है।

ये भी देखें – बाँदा : सालों बाद लगे बिजली के खंभे टूटे, जेई ने ज़िम्मेदारी से झाड़ा पल्ला

लोग कहतें हैं, बरसात में सब आंधी-तूफ़ान में टूट जाता है। अभी चार लोगों को करंट भी लग गया है। कई बार खेलते-खेलते बच्चे तार हाथ में पकड़ लेते हैं। जिससे कई बच्चों को भी करंट लग गया है। उन्हें हमेशा बड़ी घटना होने का डर लगा रहता है।

डुमरा प्रखण्ड क्षेत्र के मैनेजर का कहना है कि वह जाकर देखेंगे कि समस्या क्या है।

ये भी देखें – ललितपुर : मजदूरों के घरों में आये लाखों रुपए के बिजली बिल

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)