खबर लहरिया कोरोना वायरस इस बार फीकी रहेगी ईद | ईद मुबारक

इस बार फीकी रहेगी ईद | ईद मुबारक

जिला छतरपुर ने ईद ईद के इस समय लोगों की शॉपिंग किस तरह से होती है मार्केट तो खुल रही है लेकिन यहां पर मुस्लिम अध्यक्ष का कहना है कि मुस्लिम लोग ईद में नए कपड़े ना ले जब इस बारे लोगों से बात तो बताया गया कि इस बार लॉक डाउन के चल रहा है और हमरे देश में इतनी खतर नाक बीमरी चल रही है इसके चलते हम लोगों के पतिओ कि काम बंद है तो ईद केसे मनाए और कुछ। लोगों का कहना है कि इस ईद पर हमलोगो के खाने के तो लाले पड़ रहे है तो ईद केसे मनाएंगे हर हर साल हम लोकगीत बड़ी खुशी से मनाते थे क्योंकि सबका काम बहुत अच्छे से चलता था से बच्चों के बीच कपड़े आजा देते और घर में फिर मैं यहां पर एक लोरी भी बना देते थे लेकिन लोग डाउन चल रहा है घर में किसी का काम नहीं चल रहा है मजदूर आदमी कहां ईद मनाए और इस बार हम सब मुस्लिम समाज ने तय किया है कि हम लोग अपने घरों में नमाज पढ़ लिया करो कुछ लोगों का कहना है कि सरकार ने दारु को ठीक है तो खोल दिए हैं लेकिन मुसलमानों के लिए नाही ईद किस समय ओं की दुकान खोली है और ना ही नॉनवेज की दुकान खोली हम लोग वह की तलवार में ज्यादा तापमान है उसको भी पूजा होती है तो हम लोग इस बार कैसे करेंगे इसीलिए दाल बना कर पूजा करवा लेंगे और ईद नहीं बनाएंगे इस बार बच्चे भी बड़े उदास हैं क्योंकि उन बच्चों को ईद मनाने के लिए नहीं है बच्चों ने बताया कि हम लोग हर साल ईदगाह जाते थे दादा पापा के साथ लेकर उल्लंघन के चलते हम लोगों का ईदगाह जाना भी कैंसिल हो गया है