जिला चित्रकूट, ब्लॉक रामनगर, गांव भखवार में बने बारातघर को गौशाला बनाकर अन्ना जानवरों को रखा गया था। उस गाँव में जब किसी की बारात आती थी तो बाराती पेड़ के नीचे या फिर खुले मैदान में रुकवाया जाता था। 23 नवम्बर को इसकी कवरेज की गई और 28 नवम्बर प्रकाशित हुई।
इस खबर की हलचल हुई और गौशाला का निर्माण शुरू हो गया है। लोग यहाँ बहुत खुश हैं उनका कहना है कि गौशाला बन जायेगा तो वह पंचायत भवन में बारात रुकवा पायेंगे। पहली स्टोरी यहां देखें –
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)