इस समय फिर से कोरोना वायरस जोरो पर फैला है चीन के वुहान से शुरू होकर देश भर में कोहराम मचाने वाले कोरोना वायरस ने केरल के बाद अब राजधानी दिल्ली समेत देश के अलग-अलग राज्यों में भी दस्तक दे दी है।
कोरोना वायरस का जो नया केस पूरी तरह लोगों के दिल में डर बसा दिया है, वो दिल्ली का है। दिल्ली निवासी एक शख्स इटली से लौटा था। इटली से लौटने पर 28 फरवरी को इस शख्स ने दिल्ली के एक बड़े होटल में अपने बेटे की बर्थडे पार्टी रखी।
इस शख्स के बच्चे नोएडा के एक नामी स्कूल में पढ़ते हैं। लिहाजा, पार्टी में नोएडा से स्कूल के दो बच्चे भी शामिल हुए। इस बर्थडे पार्टी में नोएडा के दो परिवारों ने भी शिरकत की। इस पार्टी में शामिल लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं। बुन्देलखण्ड में भी इस वायरस की खूब चर्चा हो रही है
बाँदा के डियम ने प्रेस वार्ता के जरिये लोगों को जानकारी दी और और यह भी बता दू की खूब फेक न्यूज भी चल रही है तो आप भी फेक खबरों से बचे और कोरोना वायरस के लक्षण जैसे ही समझ में आये तो डाक्टर के पास जाकर जरुर से दिखाए तो दोस्तों अब में आपके सवालों को पढना शुरू करती हूँ और देती हूं आपके सवालों के जवाब एक खबर हमने चलाई थी
11फरवरी को खबर थी कि छतरपुर जिला की एक महिला को कुछ बदमाशों ने घर में घुस कर गोली चलाई है यह खबर आप लोगों ने बहुत पसंद की इसको डेढ़ लाख लोगों ने अबतक देख चुके हैं और 24 कमेंट आये हैं
मैं इस खबर के दो तीन कमेंट पढूंगी और जवाब दूंगी क्योंकि कोई भी घटना हो लोगों को दर्द नहीं होता धर्म से जोड़ा जाता है कयी लोगों ने जय श्रीराम जय हनुमान जय दुर्गा लिखा है अब इतनी दर्द भरी घटना में भाईयों इसका क्या मतलब है मैं क्या जवाब दूं आप लोग कुछ ऐसे कमेंट करें जिस पर बात चीत हो सके सिर्फ धर्म के नाम नारे लगाने से कुछ नहीं होगा मैं जरूर बोलूंगी कि आप लोगों को भी किसी के दर्द को देख कर दर्द होना चहिए
तभी हम इस समाज में फैली बुराइयों और आपराधिक घटनाओं की निंदा कर सकते हैं पहला सवाल या कमेंट कुछ भी बोलो जिसको भेजा है जिनकी आईडी है हाऊ टू डो थाट के नाम से आप लिखते हैं
हिंदुओं हथियार उठाओ जवाब =अरे भाई साहब ऐसे कमेंट से तो हिंसा और बढ़ती है जिनके ऊपर गोली चलाने का आरोप है वो हिंदू ही तो हैं तो आप अभी क्या कहना चाहते हैं किसी की जान लेना खून खराबा करना क्या हमारे समाज के हित में है क्यो हिंसा फेलाने वाले भड़काऊ कमेंट करते हैं इससे आपको क्या मिलता है
सवाल=पप्पू केवट लिखते हैं कि बुरा न मानो इन माता के तेवर देख कर तो यही लगता है कि गल्ती इनकी ही होगी क्योंकि इनमें नरम भाव ही नहीं हैं जवाब =अरे पप्पू भाई किसी को गोली मारी जायेगी खून बहेगा दर्द होगा तो वो चीखेगा चिल्लाएगा नहीं, क्या उन गोली चलाने वाले गुन्डो से माफी मांगे बिना पूरे मामला को जाने आप इस तरह बोल रहे हैं भाजपा का ही जिला अध्यक्ष कानून व्यवस्था पर इतने सवाल खड़ा कर रहें हैं अरे दूसरों का दर्द बांटे भाई जले में नमक न छिड़कने का काम न करें शुक्रिया
आपको 31जनवरी को एक और खबर हमने अपने चैनल पर चलाई जिसकी हेडिंग थी अंधविश्वास के भेंट चढ़ी नाबालिग लड़की एक नाविल लड़की पेट के दर्द का इलाज कराने एक एक तांत्रिक के पास जाती है जहां पर वो तांत्रिक ने झाड़-फूंक के बहाने उस लड़की के साथ बलात्कार करता है बड़ी मसक्कत के बाद पुलिस एफआईआर लिखती और गिरफ्तारी करती है
इस स्टोरी को एक लाख सोलह हजार आठ सौ छप्पन लोगों ने देखा है और अड़तालिस कमेंट आये हैं मैं कुछ कमेंट पढ़ रही हूं सवाल चुनबाद कुमार लिखते हैं उस तांत्रिक बाबा को सजा मिलनी चाहिए फिर अंकित मुशीवार प्रजापति लिखते हैं ऐसे लोगों को फांसी होनी चाहिए जवाब , अंकित और चुनबाद जी आपने सजा और कार्यवाही की बात की अच्छी बात है कि आप ऐसे घिनौनी घटना पर सवाल उठा रहे हैं मुझे लगता है बाबा को तो सजा मिली है वो सलाखों के पीछे है लेकिन बहुत सारे ऐसे ढोंगी बाबा बैठे हैं
जिनको राजनैतिक पार्टियों की सरण भी मिलती उन पर भी सवाल उठाना चाहिए बड़े बड़े धर्म के ठेकेदारों जो अपने को गुरू मानते थे राम रहीम आशाराम बाबू जैसे बतात्कारी सलाखों के पीछे हैं चिन्मयानंद को तो हमारी सरकार ने रिहा भी करवा लिया है ऐसे में कैसे अपराध कम होंगे इनके ऊपर भी सवाल उठने चहिए इसमें पैंतालिस लोगों के अलग अलग तरह के कमेंट हैं मैं सबका नाम तो नहीं ले सकती हूं सबको अपनी राय रखने सवाले भेजने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया