बुंदेलखंड में वैक्सीन से लेकर पानी की विकराल समस्या तक के सवालों के जवाब देखिए एडिटर देगी जवाब में
नमस्कार दोस्तों मैं कविता बुन्देलखंडी एक बार फिर से हाजिर हूँ आपके सवालों के जवाब देने के लिएl एडिटर देगी जवाब के इस एपिसोड में आपका स्वागत हैl तो दोस्तों कैसे है आप सबl इस बार से मैं सीधे आपके सवालों को पढ़ती हूँ और देती हूँ उनके जवाबl
पन्ना जिले के अजय गढ़ तहसील की रहने वाली 24 वर्षीय सविता हैl सविता पन्ना जिले की इकलौती ऐसी लड़की हैं जिन्होंने कृषि बीज भण्डार खोला हैl
1-सवाल _भानु सिंह लिखती हैं बहुत ही गौरवशाली कार्य सुरु किया है डिअर हमे गर्व है आप परl
जवाब _ सच में सविता बाकी युवाओ के लिए रोल माडल बनेगी बहुत ही गौरव शाली काम हैl
ललितपुर जिला के गाँव बानपुर में पानी की विकराल समस्या हैl इस इस समस्या पर हमने गाँव जाकर लाईव किया पढ़ती हूँ इस पर क्या सवाल हैंl
2.सवाल – जगदीश कुमार लिखते है की विडियो बिलकुल भी क्लीयर नहीं आ रहा है ?
जवाब _जगदीश जी हां वीडियो किलियर नहीं है क्योकि उस गाँव में नेटवर्क की प्राब्लम थी हम कोशिश करेगें की अगली बार से इस तरह की समस्या न होl
कहते हैं अगर हौसला हो तो समाज के साथ कदम ,से कदम मिला कर चला जा सकता है। इसमें आपकी सूरत शक्ल मायने नहीं रखती, माईने रखता है तो आपकी मेहनत, हिम्मत और हौसला और ये शब्द है उन एसिड अटैक महिलाओं के जो आज वाराणसी जिले में एक होटल खोली हैं उनकी खबर हमने की जो लोगो को पसंद आई है
3-सवाल- मोहम्मद जुनैद लिखते है मुझे तुम पर गर्व है माम ,आप बहुत ही महिलाओं के लिए क्राति हैं ?
जवाब _जुनैद जी शुक्रिया आपका की आपने उनकी हिम्मत को सलाम कियाl इस स्टोरी में ज्यादा कमेन्ट भी नहीं आये है न ही ज्यादा व्यूज मिले है क्योकि स्टोरी है एसिड पीड़ित लडकियों के हौसले की हिम्मत कीl यही स्टोरी अगर उल्टा होती लडकी के उपर एसिड फेकने की तो लाखो में चलती और कमेन्ट की झड़ी लग जातीl
टीकमगढ़ जिले के ब्लॉक जतारा के गांव मऊ में बुज़ुर्ग महिला का आरोप है की कोरोना टीका लगने के बाद, उन्होंने अपनी आँखों की रोशनी खो दी है। महिला का नाम ममता नामदेव है और वह आंगनवाड़ी सहायिका के रूप में कार्यरत है। उन्हें 25 जनवरी को जतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीका लगा था। इस खबर को काफी लोगो ने देखा है .
4.सवाल – वेदप्रकाश अहिरवार लिखते है ,बैक्सीन का टीका लगने के बाद यह सब प्राब्लम आती है और यह प्राब्लम 15 दिन के बाद ठीक हो जाती है l
जवाब _ मुझे लगता है लगाने को लेकर ठीक से लोगों के बीच जागरूकता की कमी है टिका लगाने के पहले टीका से होने वाले साएदिफेक्त के बारे लूगों बताना जरूरी हैl
जिला महोबा ब्लाक जैतपुर के रहने वाले लोग गाँव में मिट्टी का तेल बंद होने की वजह से परेशान है। लोगों का कहना है कि मिट्टी के तेल की बहुत ज़रुरत होती। इसे सरकार को बंद नहीं करना चाहिए। गाँव में लगभग छह महीनों से मिट्टी का तेल मिलना बंद हो गया है।
5- सवाल मिथलेश कुमार लिखते हैं की मिट्टी का तेल अगर सरकार देने लगे तो बहुत अच्छा है हमें तो नहीं लग रहा है कि मिट्टी के तेल देंगे अब क्योंकि साल भर से ज्यादा हो गया मिट्टी तेल अपने यूपी में नहीं दे रहा.
जवाब _ मिथलेश जी सही बात है तेल मिलने से गरीब जनता बहुत परेशान है ,ग्रामीण स्तर से सबसे ज्यादा दिक्कते है ख़ास आर जिनके घरो में बिजली नहीं है. सरकार को चहिये की तेल वितरण फिर से करवाए .
10 मार्च को बुन्देलखण्ड में हमारे मुख्यमंत्री आये थे उनकी कबरेज करने हम भी पहुचें, और हमने सीधी लाईव किये थे आईये पढ़ते है इस लाईव के कुछ कमेन्ट
7_सवाल- ठाकुर अजय सिंह लिखते है ,मुस्ल्मानिन आय हरामजादीl.
उत्तर _ अजय सिंह ये जो गाली आपने दिया है न इससे आपका के नाम पहचान पर ही लोग सवाल खड़ा करेगें ,मुझे नहीं पता की आपने रिपोटर को गाली दी या किसी और को लेकिन ये गलत हैl
तो दोस्तों इतने सारे सवाल भेजने के लिए सबका शुक्रिया .आप इसी तरह से अपने सवाल भेजते रहे अगर मेरा ये शो आप को पसंद आया है तो आप अपने दोस्तों के साथ में सेयर जरुर करें अगर आपने खबर लहरिया चैनल को सब्सक्राईब नहीं किया है तो जरुर से करें .