खबर लहरिया Blog झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को किया ईडी ने गिरफतार, विरोध में आज झारखण्ड बंद

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को किया ईडी ने गिरफतार, विरोध में आज झारखण्ड बंद

सीएम सोरेन के खिलाफ जो मामले चल रहे हैं, वह कथित तौर पर ज़मीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले हैं। रांची के बड़गाई में एक 8.46 एकड़ आदिवासी जमीन है। आरोप है कि यह पूरी जमीन ही हेमंत सोरेन की है।

ED arrested Jharkhand Chief Minister Hemant Soren, people called for Jharkhand closed today

31 जनवरी को चल रही ज़मीन घोटाले मामले की जांच के दौरान ईडी अधिकारियों ने हेमंत सोरेन से कुछ घंटे पूछताछ की थी ( फोटो – सोशल  मीडिया)

ज़मीन घोटाला मामले में ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बुधवार की रात 31 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके विरोध में आदिवासी संगठन ने आज झारखण्ड बंद का ऐलान किया है।

बता दें कि 31 जनवरी को चल रही ज़मीन घोटाले मामले की जांच के दौरान ईडी अधिकारियों ने हेमंत सोरेन से कुछ घंटे पूछताछ की थी। उसके बाद रांची में स्थित उनके आवास पर पहुंचने के कुछ घंटों बाद उन्हें हिरासत में ले लिया था। इससे पहले भी ईडी की टीम ने हेमंत सोरेन को 10 बार बुलावा (Summon) भेजा है।

ईडी के समन के खिलाफ हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट में एससी/एसटी अधिनियम के तहत ईडी अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी जिसकी सुनवाई भी हुई थी।

सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी से पहले वीडियो ज़ारी किया था। सोशल मीडिया X पर पीटीआई द्वारा ज़ारी  एक वीडियो में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, “ईडी आज मुझे गिरफ्तार करने आई है। पूछताछ करने के बाद, उन्होंने गिरफ्तार करने का फैसला किया है, जो मुझसे जुड़ा नहीं है। ईडी को कोई सबूत नहीं मिला है। दिल्ली में छापेमारी कर मेरी छवि खराब करने के लिए।”

ये भी देखें – Budget 2024-25: GYAN का बजट पेश करेगी मोदी सरकार, वहीं विपक्ष को बजट से नहीं है कोई उम्मीद 

सीएम हेमंत सोरेन पर आरोप

सीएम सोरेन के खिलाफ जो मामले चल रहे हैं, वह कथित तौर पर ज़मीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले हैं। रांची के बड़गाई में एक 8.46 एकड़ आदिवासी जमीन है। आरोप है कि यह पूरी जमीन ही हेमंत सोरेन की है। इसके अलावा सीएम सोरेन के खिलाफ साहेबगंज जिले में अवैध खनन मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की भी जांच की जा रही है।

बीबीसी रिपोर्ट की जानकारी के अनुसार, इससे पहले ईडी की टीम उनके दिल्ली स्थित घर पर पहुंची थी। उस समय वह वहां मौजूद नहीं थे लेकिन वहां कुछ दस्तावेज़ मिले थे, जिसे ईडी ने ज़ब्त किया। उनकी एक बीएमडब्लयू कार भी सीज़ की गई और ड्राइवर को भी साथ लेकर जाया गया।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि सीएम सोरेन के दिल्ली वाले घर से एसयूवी के साथ 36 लाख रुपये भी पाए गए हैं।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke