अपनी अंतिम सांसो में अंकिता ने बस इतना कहा, “जिस तरह से मैं मर रही हूँ, वैसी ही मौत वह मरेगा।” अंकिता के पिता संजीव सिंह ने कहा कि उसकी बेटी को बचाया जा सकता था अगर मुख्यमंत्री द्वारा दी गयी राशि तब दी गयी होती जब वह ज़िंदा थी।
झारखंड : 19 साल की अंकिता सिंह को इसलिए ज़िंदा जलाने की कोशिश की गयी क्योंकि उसने प्रेम व दोस्ती के प्रस्ताव को अपनाने से इंकार कर दिया था। झारखंड के दुमका में रहने वाली अंकिता के बड़े सपने थे। वह पुलिस अफ़सर बनना चाहती थी। लेकिन क्योंकि उसने आरोपी शाहरुख के प्रस्ताव को बार-बार मना किया तो 23 अगस्त की रात को उसने अंकिता के कमरे में घुसकर उस पर पेट्रोल डालकर उसे ज़िंदा जलाने की कोशिश की।
आखिर 28 अगस्त, रविवार को गंभीर हालत के बाद अंकिता की मौत हो गयी व सोमवार सुबह उसके शरीर का दाह-संस्कार किया गया।
वायरल होते वीडियो में अपनी अंतिम सांसो में अंकिता ने बस इतना कहा, “जिस तरह से मैं मर रही हूँ, वैसी ही मौत वह मरेगा।”
दूसरी वीडियो में यह कहते सुना गया कि शाहरुख का भाई लगातार उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था और कह रहा था जिसने उसके भाई को गिरफ्तार कराया है उस लड़की को जान से मार दो।
बता दें, घटना के बाद आरोपी शाहरुख को तत्काल ही पुलिस द्वारा गिरफ़्तार कर लिया गया था।
आने-जाने वालों से पूछ रही थी कि वह ज़िंदा रहेगी
पत्रकार स्वाती गोयल शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ” झारखंड की लड़की अंकिता, जिस पर पड़ोसी-स्टॉकर शाहरुख हुसैन ने पेट्रोल डाला और आग लगा दी, कि कल मौत हो गयी। उसके पिता संजीव ने मुझे बताया कि उसने 2:30 बजे अंतिम सांस ली। कल शाम तक वह हर आने-जाने वाले से पूछ रही थी कि वह उसे ईमानदारी से बताये कि क्या वह जीवित रहेगी।”
https://twitter.com/swati_gs/status/1563758328643067908?s=20&t=fhc11qjUPyjSPFD1TQmlww
10 दिन पहले फोन पर फ्रेंडशिप करने की कही थी बात
मौत से पहले अंकिता द्वारा पुलिस को दिए गए अपने बयान में उसने कहा था कि आरोपी ने करीब 10 दिन पहले उसके मोबाइल पर फोन कर फ्रेंडशिप करने के लिए कहा था।
अंकिता ने कहा कि उसने मुझे सोमवार रात करीब 8 बजे फिर से फोन किया और मुझसे कहा कि अगर मैंने उससे बात नहीं की तो वह मुझे मार डालेगा। मैंने अपने पिता को धमकी के बारे में बताया, जिसके बाद उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि वह मंगलवार को उस व्यक्ति के परिवार से बात करेंगे। खाना खाकर हम सोने चले गए। मैं दूसरे कमरे में सो रही थी।
ये भी पढ़ें – हमीरपुर : 6 युवकों ने युवती को अर्ध-निर्वस्त्र कर की ज़बरदस्ती, वीडियो वायरल होने पर 3 आरोपी गिरफ़्तार
दूसरा आरोपी भी गिरफ़्तार
इंडिया टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, घटना के दूसरे आरोपी नईम उर्फ़ छोटू खान को सोमवार को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तारी पर टिप्पणी करते हुए दुमका के एसपी अंबर लकरा ने कहा, ”अंकिता हत्याकांड के दूसरे आरोपी नईम अंसारी उर्फ छोटू खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को दुमका कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।”
क्षेत्र में 144 धारा लागू
दुमका के एसपी अंबर लकरा ने कहा, “आरोपी शाहरुख को गिरफ़्तार कर लिया गया है। हम फास्ट ट्रैक कोर्ट में फास्ट ट्रायल के लिए आवेदन करेंगे। लोग हमारे साथ सहयोग कर रहे हैं। हम लोगो से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं। स्थिति नियंत्रण में है और धारा 144 लागू कर दी गई है।”
धारा 144 लागू होने के बाद संबंधित क्षेत्र में चार या उससे ज़्यादा लोग इकठ्ठा होकर नहीं खड़े हो सकते हैं।
ये भी देखें – ससुराल वालों पर अपनी बहू को फांसी पर लटकाने का आरोप
सोते समय आरोपी ने डाला पेट्रोल
आरोपी शाहरुख ने 23 अगस्त को अंकिता पर पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी थी। मामले को एक तरफा प्यार का मामला बताया गया। हमले के बाद अंकिता को दुमका के फूलो झानो कॉलेज एंड हॉस्पिटल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। बाद में बेहतर इलाज के लिए उसे रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) रेफर कर दिया गया।
आरोपी शाहरुख ने अंकिता की खिड़की से उस पर पेट्रोल डाला जब वह सो रही थी।
शादी-धर्म परिवर्तन के लिए करता था मज़बूर
ओपी इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अंकिता के पिता संजीव सिंह ने बताया कि, “वह मेरी बेटी को कई महीनों से शादी और धर्म परिवर्तन करने के लिए मज़बूर करता आ रहा था। वह एकतरफा प्रेमी था, पीछा करने वाला।”
झारखंड के सीएम ने करी अनुग्रह राशि की घोषणा
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 29 अगस्त को अंकिता के परिजनों को 10 लाख रूपये तक की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। वहीं अंकिता के पिता संजीव सिंह ने कहा कि उसकी बेटी को बचाया जा सकता था अगर मुख्यमंत्री द्वारा दी गयी राशि तब दी गयी होती जब वह ज़िंदा थी। आगे कहा कि इस पैसों का इस्तेमाल अंकिता की बेहतरी में किया जा सकता था।
यह नरभक्षी,दानव कैसे मुस्करा रहा है जैसे कोई मेडल जीत कर लाया हो,इसने झारखंड दुमका की एक लड़की को ज़िंदा जलाने का गुनाह किया है।
इस दरिंदें को फांसी कब होगी ??#JusticeForAnkita pic.twitter.com/PwafwXKKuB
— Yogita Bhayana योगिता भयाना (@yogitabhayana) August 29, 2022
अंत में एक वीडियो यह भी सामने आ रही थी कि जब पुलिस द्वारा शाहरुख को गिरफ्तार किया गया तो उसके चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी। वह मुस्कुरा रहा था। यह मुस्कुराहट कानून व्यवस्था का डर न होने की थी या इस बात की जो उसने किया वह देश में कितना आम है, और यही मानसिकता न्याय और कानून व्यवस्था पर सबसे बड़ा प्रश्न चिन्ह है।
ये भी देखें – महोबा : महिला के साथ 3 लड़कों ने मिलकर किया सामूहिक दुष्कर्म – आरोप
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’