जिला ललितपुर ब्लॉक महरौनी ग्राम बम्होरी में 50 परिवार ऐसे हैं। जिनके शौचालय नहीं बने है। जिसकी वजह से उन्हें शौच के लिए खेत में या बाहर जाना पड़ता है। जिसकी वजह से लोग उनके साथ गाली-गलौच करते हैं। गाँव की आबादी तकरीबन 800 की है। लोगों का कहना है कि उन्हें कम से कम दो किलोमीटर चलकर शौच के लिए जाना पड़ता है। अगर वहीं किसी को रात को जाना हो तो और भी परेशानी होती है। कई बार प्रधान से शिकायत की। लेकिन कुछ नहीं हुआ। सब परेशान है। जब से सरकार की तरफ से शैचालय बनना शुरू हुआ है। लोग तब से फॉर्म भर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर एक शौचालय भी बन जाए तो गुज़ारा हो जाये।
ललितपुर: शौचालय न होने से आज भी महिलाएं जा रही खुले में शौच के लिए
पिछला लेख