जिला चित्रकूट ब्लॉक रामनगर गांव बाॅधी तिवारी तलाब के नाम जाने जाते हैं चार तलाब तिवारी तलाब लगभग 40 बीघा पर बना यह तालाब यहाँ के निवास करने वाले लोगो का का कहना है की इस तालबा की सफाई नहीं हुई है जबकि इस गाँव की जन संख्या 24 सौ वोटर है तालाब का कोई सुंदरीकरण नहीं हुआ है |
इस तालब का पानी बहुत ही गंदा होता जा रहा है यहाँ पर बाहर से भी यात्री आते है और इस पानी को इस्तेमाल करते है गाँव वाले भी इस पानी को पीते है साथ कपड़े भी धोते है नहाते भी है अगर इस तरह से पानी गंदा रहा है तो लोग बीमार भी पड़ सकते है l इस तालाब पर कोई शासन प्रशासन ध्यान नहीं देता है गाँव वालो ने इस पर कई बार शिकायत भी की लेकिन कोई सुनता है नहीं l इस मामले में ब्लॉक रामनगर के धनंजय सिंह बीडीओ ने बताया है की तालाबों की सूचि मेरे पास है इसमें 32 है जिनमे कार्य प्रगति पर दिखाया जा रहा है जहा तालब सुख रहे है वहा जल्द कार्य कराया जाएगा |