खबर लहरिया Blog भीषण गर्मी-अधिक तापमान में चुनावी ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की हो रही मौत,बांदा-महोबा से हैं मामले

भीषण गर्मी-अधिक तापमान में चुनावी ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की हो रही मौत,बांदा-महोबा से हैं मामले

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के दौरान, बांदा जिले के विधानसभा क्षेत्र तिन्दवारी में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। वहीं दूसरा मामला महोबा के मतदान केंद्र का है जहां ड्यूटी पर तैनात मणिपुर के एक जवान की भी हालत बिगड़ने से मौत हो गई।

                                                                                                             मतदान केंद्र को दर्शाती हुई सांकेतिक तस्वीर

Lok Sabha Election 2024: भीषण गर्मी और तेज़ तापमान लोगों की जान ले रहा है। लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में बांदा व महोबा जनपद में चुनाव ड्यूटी पर तैनात कई लोगों की हालत बिगड़ने व मौत होने की खबरें सामने आईं। रिपोर्ट्स में मुख्य कारण भीषण गर्मी व तेज़ तापमान ही दिखाई दे रहा है।

पहला मामला 20 मई 2024, बांदा जिले के विधानसभा क्षेत्र तिन्दवारी का है जहां ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। वहीं दूसरा मामला महोबा के मतदान केंद्र का है जहां ड्यूटी पर तैनात मणिपुर के एक जवान की भी हालत बिगड़ने से मौत हो गई। यह घटना भी 20 मई की है।

ये भी देखें – RJD-BJP कार्यकर्ता के बीच फायरिंग, एक की मौत और दो लोग गिरफ्तार | Lok Sabha Election 2024

विधानसभा क्षेत्र तिन्दवारी में तैनात कर्मचारी की मौत

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग बांदा द्वारा 21 मई 2024 को ज़ारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मृतक का नाम रघुवर दयाल बताया गया। वह कृषि विभाग बांदा में भूमि संरक्षण ऑफिस में तैनात थे। उनकी ड्यूटी 20 मई को पांचवे चरण के मतदान के दौरान विधानसभा क्षेत्र तिन्दवारी के प्राथमिक विद्यालय ददरिया पर मतदान अधिकारी तृतीय के रूप में लगाई गई थी।

मामले को लेकर सहायक रिटर्निंग ऑफीसर तिन्दवारी ने बताया कि कर्मचारी की 20 मई 2024 को शाम 05:45 बजे अचानक तबयत खराब हो गई। उन्हें जल्द से जल्द इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया। जब उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो यह बताया गया कि उनका शुगर लेवल और ब्लड प्रेशर काफी ज़्यादा बढ़ा हुआ था। एक घंटे तक डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया गया लेकिन उपचार के दौरान ही अचानक उनकी मौत हो गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने मामले में अपर जिलाधिकारी श्री अमिताभ यादव को मृतक कर्मचारी के परिवार से मिलने को कहा। साथ ही उनसे मृतक के पोस्टमॉर्टेम कराने की भी सहमति ली ताकि शासन के तरफ से मिलने वाली मुआवज़ा राशि परिवार को दिलाई जा सके।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने परिवार को जल्द से जल्द मुआवज़ा दिलाने का भरोसा दिया है और कहा कि परिवार की हर तरह से मदद की जायेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स में परिवार ने बताया कि मृतक ब्लड प्रेशर के मरीज़ थे। भीषण गर्मी होने की वजह से मृतक की तबीयत बिगड़ी थी।

मौसम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 20 मई को बांदा का तापमान 43 डिग्री के आस-पास था। वहीं आने वाले दिनों में भी तापमान 43 डिग्री से 45 डिग्री के बीच ही बताया जा रहा है।

ये भी देखें – क्यों ग्रामीण महिलाएं नहीं जान पातीं अपने ‘मत’ का महत्व? क्यों जनसभाओं तक सिमटकर रह जाते हैं इनके चेहरे?

महोबा जनपद: चुनाव ड्यूटी में मणिपुर से आये जवान की मौत

महोबा जनपद में 20 मई को पांचवे चरण के दौरान मणिपुर राज्य की एमपीटीसी-जी कंपनी के जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी। अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, एमपीटीसी-जी कंपनी में नियुक्त मुख्य आरक्षी आरक्षी मंगियाथांग हओकिप (55) की रविवार रात अचानक तबयत खराब हो गई। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल लेकर जाया गया। सोमवार सुबह 4 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

यह बताया गया कि मृतक जवान पहले से ही बीमार थे और कैंप में ही रुके हुए थे। मामले की सूचना उच्च अधिकारीयों को दे दी गई है व शव का पोस्टमॉर्टेम कराया गया है।

इसके अलावा राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर में बनाए गए मतदान केंद्र में ड्यूटी पर तैनात मणिपुर फोर्स के एसएपीडब्ल्यू सुरजीत सिंह की भी अचानक से तबीयत बिगड़ गई। बताया गया कि ब्लड प्रेशर कम होने की वजह से वह बेहोश होकर गिर गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीनगर में उन्हें इलाज के लिए लेकर जाया गया।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि तापमान ज़्यादा होने की वजह से जवान को डिहाइड्रेशन (पानी की कमी होना) हो गया था। इसकी वजह से उनका ब्लड प्रेशर की कम हो गया था। इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार है।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, महोबा में 20 मई को तापमान 44 डिग्री के आस-पास था। वहीं आने वाले दिनों में भी तापमान 43 डिग्री से 46 डिग्री के आस-पास होने की संभावना बताई गई है।

दोनों-तीनों मामलों में भीषण गर्मी व बढ़ा हुआ तापमान चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ने व उनकी मौत होने की वजह का एक मुख्य कारण दिखाई दिया है।

ऐसे में चुनाव के दौरान भीषण धूप में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की सेहत का ख्याल कैसे रखा जाना चाहिए या क्या किया जा सकता है, चुनाव आयोग को यह सोचने की ज़रूरत है ताकि जिन घटनाओं को रोका जा सकता है, उन्हें सही कदम उठाकर रोका जा सके।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke