तेलंगाना राज्य की राजधानी हैदराबाद निवासी पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रियंका रेड्डी की अधजली लास हाइवे पर 27 नवंबर को देखी गई। मामला सामने आया कि चार लोगों ने उनका बलात्कार किया फिर जिंदा जला दिया। चारो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। इसलिए बांदा के महेश्वरी देवी चौक में कैंडल जलाकर दी गई श्रंद्धांजलि|
इस मामले को लेकर पूरे देश में आक्रोश जारी है। लोग धरना प्रदर्शन और कैंडल मार्च निकाल रहे हैं। आज बांदा शहर के महेश्वरी देवी चौक में कैंडल जलाकर श्रंद्धांजलि दी गई। डॉ की फोटो देख बच्चे और महिलाएं सहम गए। सोचने को मजबूर होते नज़र आये कि क्या बांदा शहर भी सुरक्षित है।
इस मामले पर जब मैंने लोगों से बात की तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। लोगो ने सरकार और प्रशासन से कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की इस मामले में सभी लोगो का कहना है की बांदा के लोगो का की इसके हत्यारो को कड़ी से कड़ी सजा मिलना चाहिए महिलाओ ने बताया की उन्हें जिन्दा जला देना चाहिए और सभी लोगो का आरोप है की फ़ासी देने के लिए तो कह देते है लेकिन वो त्यार भी हो जाते है पर उन्हें फ़ासी नहीं उस से भी बुरी सजा दिया जाना चाहिए
इस संबध में लोगो के अंदर काफी गुस्सा भरा दिख रहा है सभी लोगो ने मिल कर महेश्वरी देवी चौक में कैंडल जलाकर श्रंद्धांजलि दी गई और लोगो का कहना है की हम लोग भी डरे हुए है की अपने घर की बहन बेटिओ को कैसे बाहर भेजे कैसे वो आगे जॉब कर पायँगी कैसे ऑफिस से घर और घर से ऑफिस आ पायँगी ये बहुत बड़ी घटना हुआ है किसी के साथ आगे ना हो इसके लिए सरकार को कोई नियम कानून बनाना चाहिए और एक घटना ऐसी प्रियंका रेड्डी- क्यों जलती है बेटियां?ही पहले भी हो चूका है लेकिन उसके बाद भी हो रहा है अभी भी आगे हमे बहुत डर बना हुआ है बहुत बुरी सजा मिलना चाहिए