भारत के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की आज 65वीं पुण्यतिथि है। आज पूरे भारत देश में इनकी पूण्यतिथि पर लोग फूल और नमन अर्पित कर रहे हैं। हर साल भारत में 6 दिसंबर को डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर पुण्यतिथि मनाई जाती है, जिसे महापरिनिर्वाण दिवस भी कहते हैं। डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर ने अपनी पूरी जिंदगी गरीब, दलित, पिछड़े वर्ग के उत्थान और जातिवाद को खत्म करने के लिए अर्पित की थी। इसलिए उनकी पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को एक महार दलित परिवार में हुआ था। उनका निधन 6 दिसंबर 1956 को हुआ था। डॉ. आंबेडकर ने दलितों की स्थिति में सुधार लाने और उनके हक़ के लिए बहुत संघर्ष किया है छुआछूत को खत्म करने में उनकी बहुत बड़ी भूमिका थी।
ये भी पढ़ें – अम्बेडकर जयंती: संविधान पर सामाजिक व्यवधान
बाबा साहब की वजह से आया बदलाव- रन्नो
आज जगह-जगह बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। वाराणसी जिले की रन्नो ने कहा कि डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर की वजह से काफी बदलाव आया है। पहले दलितों के साथ बहुत छुआछूत होती थी लेकिन अब बहुत बदलाव आ गया है और यह बदलाव ही है कि आज हम महिलाएं पुरुषों के बीच बैठकर बाबा साहब का गुणगान कर रहे हैं।
गुलाबचंद ने बताया कि वह अपनी पार्टी कोई ही वोट देते हैं क्योंकि अन्य पार्टियों की मानसिकता अभी भी गुलाम है, वह आजाद नहीं है। अगर हम दूसरी पार्टी को वोट देने जायेंगे तो उन्हें भरोसा नहीं होगा। वह यही कहते हैं कि यह चमार हमें क्या वोट देगा।
लकड़ियों को मिला पढ़ने का आधिकार
शशि यादव कहती हैं कि आज वह यहाँ चुनाव की चर्चा के लिए नहीं बल्कि बाबा साहब को याद करने के लिए आई हैं। उन्होंने महिलाओं के लिए, पिछड़े वर्गों के लिए अपना पूरा जीवन समर्पण किया है आज जो लड़कियां महिलाएं पढ़ रही हैं यह अधिकार बाबा साहब से मिला है।
चुनाव आते ही याद आये भीमराव अम्बेडकर
जितेन्द्र यादव महानगर महासचिव समाजवादी पार्टी का कहना है कि बाबा साहब का जो समतामूलक समाज का सन्देश रहा है उसी भावना के तहत उनके विचारों पर चलकर माननीय अखिलेश यादव ने यह ठाना है कि डॉक्टर आंबेडकर के सिद्धांत और उनके विचार को एकता में पिरोकर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर करना है। उसी उद्देश्य को सार्थक करने के लिए यहाँ सब इकठ्ठा हैं। आपको बतादें कि चुनावी प्रक्रिया तेज हो गई है। 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महामंदिर धाम का निरिक्षण किया और 13-14 को दो दिवसीय दौरे पर परधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी आ रहे हैं। एक बार फिर से दलितों को मोहरा बनाया जायेगा और तरह-तरह के चुनावी वादे किये जायेगे।
डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर को मिला भारत रत्न सम्मान
अम्बेडकर को भारत के संविधान का जनक कहा जाता है। वह स्वतंत्र भारत के पहले कानून और न्याय मंत्री थे और उन्हें भारत के संविधान के मुख्य वास्तुकार के रूप में माना जाता है। वह एक भारतीय अर्थशास्त्री, न्यायविद, समाज सुधारक और राजनीतिज्ञ थे। उन्होंने कई दलित बौद्ध आंदोलनों को प्रेरित किया और अछूतों के प्रति सामाजिक भेदभाव के खिलाफ लड़ाई लड़ी। 1990 में उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
बाबा साहब के कुछ प्रेरक सन्देश जिनसे मिलती है प्रेरणा
डॉ. अम्बेडकर देश के पहले कानून मंत्री थे। वह अपने अनुयायियों से कहा करते थे कि मेरे नाम की जय-जयकार करने से अच्छा है, मेरे बताए हुए रास्ते पर चलें। आइये उनके कुछ प्रेरक संदेशो को पढ़ते हैं।
1-किसी भी कौम का विकास उस कौम की महिलाओं के विकास से मापा जाता हैं।
2-जो व्यक्ति अपनी मौत को हमेशा याद रखता है वह सदा अच्छे कार्य में लगा रहता है।
3-मैं ऐसे धर्म को मानता हूँ जो स्वतंत्रता, समानता, और भाई-चारा सीखाये।
4-मेरे नाम की जय-जयकार करने से अच्छा है, मेरे बताए हुए रास्ते पर चलें।
5-रात-रातभर मैं इसलिये जागता हूँ क्योंकि मेरा समाज सो रहा है।
6-जो कौम अपना इतिहास नहीं जानती, वह कौम कभी भी इतिहास नहीं बना सकती।
7-अपने भाग्य के बजाय अपनी मजबूती पर विश्वास करो।
8-मैं राजनीति में सुख भोगने नहीं बल्कि अपने सभी दबे-कुचले भाइयों को उनके अधिकार दिलाने आया हूँ।
9-मैं तो जीवन भर कार्य कर चुका हूँ अब इसके लिए नौजवान आगे आएं।
आज बाबा साहब की पूण्यतिथि पर लोग कुछ इस तरह से याद कर रहे हैं।
उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लिखते हैं कि…
महान विधिवेत्ता, सामाजिक न्याय के प्रबल पक्षधर, भारत के सर्वसमावेशी संविधान के शिल्पकार, ’भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। राष्ट्र निर्माण एवं समतामूलक समाज की स्थापना हेतु आपके कार्य सभी के लिए महान प्रेरणा हैं।
https://www.kooapp.com/koo/myogiadityanath/b4a11860-4de0-4ba6-8615-dd2f9f32d44b
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी लिखते हैं..भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर सादर श्रद्धांजलि।
भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर सादर श्रद्धांजलि।
Tributes to Dr. Ambedkar Ji on Mahaparinirvan Diwas. pic.twitter.com/e3ieIbG4Me
— Narendra Modi (@narendramodi) December 6, 2021
मायावती और राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है, ‘आज बाबा साहेब का महापरिनिर्वाण दिवस है। जब देश में बढ़ता हुआ सामाजिक अन्याय, हिंसा और भेदभाव देखता हूं तो सोचता हूं कि अभी बहुत काम बाकी है। बाबा साहेब का सपना अब भी दूर है। लेकिन हम वहां तक जरूर पहुंचेंगे। उन्हें मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।’ बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा, ‘आज देश के करोड़ों दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों और भारतीय संविधान के मूल्य निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि है। इस अवसर पर मैंने अपने निवास स्थान पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया है।’
खबर लहरिया परिवार बाबा साहब की पूण्यतिथि पर उन्हें नमन करता है।
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)