अयोध्या में संचालित हो रही PET परीक्षा में शामिल होने दूर-दराज से आये अभ्यर्थियों ने उस समय जमकर हंगामा काटा, जब उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिल सका, हालांकि परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक का कहना है कि निर्धारित समय पर अभ्यर्थी केंद्र पर नहीं पहुंच पाये थे, इसी कारण उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया।
मामला अयोध्या जनपद के क्षेत्र लालबाग स्थित ग्रामर इंटर कॉलेज अयोध्या का है। जिसको PET परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जहां पर विभिन्न जनपदों से परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों का आरोप है कि बारिश व ट्रैफिक जाम की समस्या होने के कारण जब वह परीक्षा केंद्र पर पहुंचे तो गेट बंद कर दिया गया था, जिसके कारण अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। इसी बात से नाराज अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया।
शासन-प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन की मानें तो परीक्षा केंद्र का गेट समय के आधे घंटे पूर्व बंद हो जाता है, इसके बाद जो अभ्यर्थी केंद्र पर पहुंचेंगे उन्हें परीक्षा में प्रवेश नहीं मिल सकेगा।
अखिलेश यादव जो अयोध्या के निवासी हैं उन्होंने बताया कि वह यूपी TET का पेपर देने आ रहे थे लेकिन आज खराब मौसम और ट्रैफिक की वजह से वह किसी तरह शॉर्टकट रास्ते से टाइम से ग्रामर इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पहुँच गये लेकिन उनको बोला गया कि 200 मीटर दूर जाओ अभी बुलाया जायेगा। इसके बाद जैसे ही 9.50 हुआ गेट बंद कर दिया गया और वह विनती करते रहे कि वह समय पर पहुँच गये थे लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी। उल्टा छात्रों को ही फटकार लगाई कि नेता बन रहे हो। जाओ अब नेतागीरी करो।
फोन पर जिलाधिकारी से की शिकायत तब भी नहीं हुई सुनवाई
पुष्पा यादव गोसाइगंज कि निवासी हैं उन्होंने बताया कि उनका आज सुबह 10:00 से 12:00 तक यूपी PET का पेपर था। वह अपनी बहन को लेकर पेपर दिलवाने आई थी। 9 बजकर 25 मिनट पर उनको अंदर नहीं जाने दिया। डीएम के पास फोन किया तो उन्होंने कहा कि शिक्षा अधिकारी से बात करो।
आपको बता दें की यूपी ट्रिपल एससी के तहत 20,00000 अभ्यर्थी इसमें भाग ले रहे हैं इसलिए हर जिले में सेंटर बनाया गया है।
बच्चे ज्यादा थे और ऊपर से मौसम भी खराब था। इससे बहुत बुरा हाल हो गया। अभ्यर्थी टाइम से पहुंच नहीं पाए और जो पहुंच पाए भी उनको भी पेपर देने से वंचित कर दिया गया। इतना प्रशासन के होते हुए भी इस तरह का रवैया स्कूलों द्वारा किया गया।
छात्रों ने लगाया लाठी चार्ज का आरोप
आशाली जयसवाल का कहना है कि वह गोसाईगंज की रहने वाली हैं और सेंटर पर 9:30 पर पहुंच गई थी, लेकिन गेट को बंद कर दिया गया। उनके साथ कई ऐसे बच्चे हैं जिनको पेपर नहीं देने दिया गया। बहुत विनती करते रहे प्रार्थना करते रहे पर किसी की एक ना सुनी गई। छात्रों ने जिलाधिकारी और 100 नंबर पर कॉल भी किया लेकिन उन लोगों की तरफ से यही जवाब आया कि आप जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास फोन करो। आरोप है कि यहां के पुलिसकर्मियों द्वारा लगभग 50 अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया गया और बच्चों को धकेला जा रहा था। बच्चों ने बताया की वह लोग बहुत दुखी हैं कि किसी न किसी तरह बारिश में भीगते हुए आए और पेपर भी देने नहीं पाए।
सरकार बिगाड़ रही छात्रों का भविष्य
दिलीप कुमार अविभावक ने बताया कि वह अपनी बहन को परीक्षा दिलाने लाये थे। समय से पहुँचने के बाद भी गेट के अंदर नहीं जाने दिया गया। ये सरकार की चाल है जो छात्रों का भविष्य बिगाड़ के रख दे रहा।
ग्रामर इंटर कॉलेज अयोध्या के परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक ने पूछने पर बताया कि निर्धारित समय पर अभ्यर्थी केंद्र पर नहीं पहुँच पाये थे। इसी कारण उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया।