खबर लहरिया क्राइम ललितपर: ससुराल वाले कर रहे दहेज की मांग, आख़िर कब तक प्रताड़ित होती रहेगी महिलाएं?

ललितपर: ससुराल वाले कर रहे दहेज की मांग, आख़िर कब तक प्रताड़ित होती रहेगी महिलाएं?

जिला ललितपुर ब्लाक बिरधा गाँव करमरो की रहने वाले सलमान सिंह के परिवार का आरोप है कि उसकी बेटी लाडकुंवर की शादी के बाद उसके ससुराल वालों द्वारा उनसे पांच लाख रुपयों की मांग की जा रही है। लड़की की शादी जिला ललितपुर के अंतर्गत आने वाले पिसनाई गाँव में हुई थी। लड़की के परिवार वालों का कहना है कि उनके पास तो खुद ही थोड़ी सी ज़मीन है।

दहेज को लेकर प्रताड़ित करने वाला ससुराल पक्ष, खुलासे के बाद हुआ फरार देखिये पन्ना जिले से 

जिसके सहारे वह अपना गुज़ारा करते हैं। वह लाखों रूपये कहाँ से लाएंगे। उनका कहना है कि पैसे के लिए वह उनकी बेटी को रख भी नहीं रहे और उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। लड़की के ससुराल वालों का कहना है कि जब तक वह मांगी हुई रकम नहीं लाएगी, वह उसे साथ लेकर नहीं जायेंगे। जानकारी के अनुसार, परिवार द्वारा महिला थाने और एसपी कोतवाली में भी मदद की दरख्वास्त की गयी थी।

पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। उनका कहना है कि जब उनकी बेटी की शादी हुई थी तब लड़के वालों की तरफ पैसों को लेकर कोई मांग नहीं की गयी थी। अगर उन्हें पता होता तो वह शादी के लिए पहले ही मना कर देते। उनकी बस यही मांग है कि उनकी समस्या का निवारण किया जाए।

एसिड अटैक नहीं तोड़ सकता हमारा हौसला। महिला दिवस स्पेशल