महोबा जिले के कस्बा कुलपहाड़ के रहने वाले 43 वर्षीय चरण सिंह यादव जो आकशवाणी एवं दूरदर्शन के एक कलाकार है, इन्होने कोरोना महामारी में एक अलग ही पहचान बनाई है अपनी, कोरोना पर गाना बना कर लोगों तक अपना संदेश पंहुचा रहे है |
गाना के दौरान, कोरोना महामारी से कैसे बचे इतना ही नहीं, बल्कि गाने को अपने मात्र भाषा बुंदेली में बनाया हैl चरण सिंह यादव का कहना है की हम बचपन से गाना गाते थे, और सीखते भी थे, हमे बहुत शौक भी था इस लिए आज हम एक गायक है | कोरोना पर जो भी गाने बनाते है , उसे हम अपने रेडिओ और फेसबुक पर डालते है, ताकि लोगों तक पहुंचे मेरी आवाज हमे गाना बहुत अच्छा लगता है|
इस लिए गाते भी है हमारे गाँव के लोग अपनी भाषा बुंदेली ज़्यादा अच्छे से समझ पाते है, इस लिए बुंदेली में गाते है ताकि लोगों को अच्छे से समझ आये l इनका यह भी कहना है की गाने को बनाने हम लोगों को ज़्यादा समय नहीं लगता है, क्यूंकि हम लोग जल्दी बना लेते है चाहे कोई सा भी गाना हो l कोरोना महामारी जब तक हमारे देश में रहेगा तब तक गाने को गाते रहेंगे |