खबर लहरिया Blog पन्ना: डोर टू डोर 80 प्रतिशत हुआ वैक्सीनेशन

पन्ना: डोर टू डोर 80 प्रतिशत हुआ वैक्सीनेशन

पन्ना जिले में हर घर के दरवाज़े पर जाकर कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है।

देशभर को कोरोना महामारी की तीसरी लहर से बचाने के लिए वैक्सीनेशन अभियान को तेज कर दिया गया है। मध्यप्रदेश में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग अब डोर-टू-डोर वैक्सीनशन कर रहा है। ये अभियान खासकर बुजुर्गों और लाचारों के लिए शुरू किया गया है। ये खासकर उन लोगों के लिए है, जो लोग गंभीर बीमारी के चलते सेंटर पर पहुंच कर टीका लगवाने में असमर्थ हैं।

पन्ना जिले के ब्लॉक अजयगढ़ के नगरपालिका के 15 वार्डो में एवं 24 ग्राम पंचायतों में किया गया वैक्सीनेशन। गाँव में अक्सर देखा जा रहा था की पहले लोग वैक्सीन लगवाने से लोग बहुत कतरा रहे थे लेकिन अब सब जागरूक हो गये हैं और अस्पतालों में वैक्सीनेशन की लम्बी लाइन देखी जा रही है। तरह-तरह की अफवाह के चलते लोगों के मन में काफी चिंताएं थी इसलिए अब लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं। लोगों का भय दूर करने के लिए शासन ने और एनजीओ, समाजसेवी लोगो ने भी काफी मदद की इसके बाद अब सभी जगह वैक्सीनेशन हो रहा है और लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं।

80 प्रतिशत हुआ वैक्सीनेशन

राजकुमार स्वामी नगर पालिका कर्मचारी द्वारा बताया गया की यह वैक्सीनेशन 2011 की जनगणना के अनुसार हो रहा है। लगभग 80 प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन हो गया है और जो 20 प्रतिशत लोग शेष बचे हुए हैं उनमें से कुछ लोग बाहर पलायन किए हुए हैं। कुछ लोग बीमार हैं और कुछ लोग मृत हो गए हैं। जितने लोगों के नाम थे उसी के अनुसार परसेंटेज निकाला गया है। 15 सितंबर को भी डोर टू डोर भ्रमण किया गया है। जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, बीएलओ, एएनएम की टीम गठित की गई है। लोगों के घर जाकर लोगों से पूछा जा रहा है कि कितने लोगों को वैक्सीन लगी है कितने लोग बाकी हैं।

वार्ड नंबर 10 की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रूपा साहू ने बताया गया कि अभी तक हम जितने लोगों के घर गए हैं वहां पर लगभग सभी लोगों ने वैक्सीन लगवा लिया है। जो बचे हुए हैं वह खुद स्वास्थ्य केन्द्रों पर जाकर वैक्सीन लगवा रहे हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि पहले बहुत अधिक समस्याएं आ रही थी कोई वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार नहीं हो रहा था जिससे उन लोगों को काफी समस्याएं हुई। काफी लगने के बाद लोगों को समझा पाए हैं और 80प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगवाने में सफल रहे।

वैक्सीन न लगवाने वाले को देना होगा लिखित प्रमाण

जिन लोगों के यहां वैक्सीनेशन नहीं हुआ है या जो लोग अभी भी वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं उनसे लिखित में प्रमाण मांगा जा रहा है कि आप लिखित में दीजिए कि वैक्सीन क्यों नहीं लगवाई है और क्यों नहीं लगवाना चाहते हैं। जैसे की हम बात करते हैं वार्ड नंबर 10 में निवास करने वाले अजीत विश्वकर्मा एवं उनकी पत्नी की इन दोनों में से किसी ने वैक्सीन नहीं लगवाई है। दो बार टीम जा चुकी है कि आप वैक्सीन लगवाइए लेकिन उन्होंने नहीं लगवा तो वह लिखित देंगे।

20 सितम्बर के बाद नहीं लगेगी प्रथम डोज

राजकुमारी नामदेव एएनएम के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि वैसे तो सभी लोगों ने लगवाया है। लेकिन जिन्होंने नहीं लगवाया है उनको 20 सितम्बर के बाद पहली डोज नहीं लगेगी। जो इस प्रकार हैं।

• 20 सितम्बर के बाद कोवैक्सीन का पहला डोज लगवाने के लिए 1,420 रूपये देने होंगे।
• कोविड़ सील्ड का पहला डोज लगवाने के लिए 780 रूपये देने होंगे।
• स्पूतनिक का पहला डोज 1145को वैक्सीन और कोविड सील्ड वैक्सीन जिसका चार्ज अलग-अलग है

नहीं मिलेंगे प्रमाण पत्र, फोन पर आयेंगे मैसेज

राजकुमार स्वामी नगर पालिका कर्मचारी ने हमें बताया कि जिन लोगों के घर में जाकर वैक्सीन लगवाई जा रही है उन्हें प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है, उनके फोन पर सिर्फ मैसेज ही आ रहे हैं। वह अपना प्रमाण पत्र ऑनलाइन निकलवा सकते हैं।

ये भी देखें ;

कोरोना वैक्सीन को लेकर इस यूट्यूबर के सभी दावे पड़ताल में फेक निकले | FACT

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)