जिला महोबा ब्लाक जैतपुर के कोतवाली कुलपहाड़ के रहने वाले एक पत्रकार जिनका नाम सूरजभान सोनी है वो सूत्रों के मुताबिक 7 मार्च 2021 खामा सरकारी अस्पताल कवरेज करने गए थे। वहां पर जब उन्हें कोई डॉक्टर नहीं मिला तो उन्होंने डॉक्टर वंश गोपाल गुप्ता को फ़ोन कर उनसे वहां मौजूद न होने के बारे में जानकारी लेनी चाही।
डॉ गुप्ता ने कोई स्पष्ट बात न कहते हुए सिर्फ ये कहा कि क्यूंकि उनको कोरोना की वैक्सीन लगी है जिसके चलते वो अस्पताल नहीं आ रहे हैं। सूरज का कहना है की ये बात वहीँ ख़तम हो गयी थी। फिर इसके 7 दिन बाद 14 मार्च को सूरज के पास रात के करीब 11 बजे डॉक्टर गुप्ता का फ़ोन आया और सूरज का कहना है कि डॉ गुप्ता पूरी तरह नशे में धुत्त थे। वंश गुप्ता ने सूरज से पूछा कि वो पत्रकार हैं, जब सूरज ने इसमें हामी हरी तब वंश गुप्ता ने सूरज के हेड से बात करने की बात कही और सूरज को अपशब्द और गाली देना शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें : अर्जुन नदी का पुल बनने से आसान हुआ सफर, खबर लहरिया की खबर का असर
सूरज ने इस पूरी वार्तालाप की रिकॉर्डिंग कर अपने सोशल मीडिया पर डाल दिया था जिसके बाद महोबा और आसपास के ज़िलों के कई समाज सेवक भी सूरज के सहयोग में जुड़ गए हैं। सूरज ने इसकी शिकायत 17 मार्च 2021 को महोबा थाना में कराई है और महोबा के सीएमओ से इसके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
अब देखना यह है क्या सरकारी विभाग इसके खिलाफ कोई कार्यवाही करेगा या नहीं। भगवती प्रसाद जो मानव सेवा संस्था के उपाध्यक्ष हैं उनका कहना है कि अगर इस मामले की जांच नहीं हुई तो पूरा पत्रकार संघ आंदोलन करेगा। महोबा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस के सिन्हा ने बताया है कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए उनके स्तर से कार्यवाही की जा रही है और अभी उसकी जांच होगी , उसके बाद ही विभाग कोई कदम उठाएगा।