जिला वाराणसी नगर क्षेत्र 6 जनवरी 2020 को वाराणसी जिले के हिन्दुस्तान टाउनहाल मैदान में डीएम और एसएसपी ने सुनी लोगों की समस्या जनसुनवाई में जिले के एस एस पी प्रभाकर चौधरी और डिएम और हर विभाग के आला अधिकारी भी महैजुद थे जिसमे लगभग हजारो के संख्या में जनता अपनी अपनी समस्या को लेकर जनसुनवाई के लिए आऐ थे
कुछ लोग पहडिया चौराहा से शान्ति और विकरम चौरशीया आये थे और इनका कहना है कि मै जमीन कि समस्या को लेकर आय आया हु और इस जमीन को लेकर लगभग 10.साल से परेशान है हमारी जमीन को किसी बगल के लोगों ने कबजा किया है और अपनी जमीन को पाने के लिए मै थाना के चकर लगा रहा हूँ लेकिन अभी तक कुछ हासिल नहीं हुआ अब यहा पत्र को एस एस पी को सौपा है
सुनवाई के लिए आसवासन तो मिला है लेकिन जब सुनवाई हो जायतो जाने और एक लोगो ने लहरतारा से दासी आई लगभग 70.साल कि बुडी मां ने उनका कहना है कि हम तो अपने पति के न्याय और अपनी जिन्दजी कि दोहाई लेकर थाना पर गई लेकिन इंसाफ नहीं मिला आज से 6 माह पहले हमारे पति को जयजात के लिए हमारे बहु बेटा ने मार दिया था और और उनको जेल भी हुआ थाएथलेटिक्स में माहिर हैं वाराणसी जिले की आरती यादव
लेकिन जब वह आये तो मेरे उपर मार रहे हैं भगारये है और आज यह समस्या को लेकर पत्र दिया है एस एस पी को डिएम कैशल राज वर्मा ने जनता के पत्र लिया और आगे समस्या के समाधान के लिये आगे आला अधिकारी को सैपा हल करने के लिए सभी लोग अपनी समस्या सुनाने के लिए आये है और लोगो की अलग अलग समस्या है उन्होंने अपने पत्र के द्वारा अधिकारिओ को दिया है दरखास और उम्मीद की है की आगे इसका समाधान किया जाए अधिकारी ने आश्वाशन दिया है की यह पत्र आगे भेजा जायगा