खबर लहरिया KL लाइव LIVE: अयोध्या के तारुन में प्रधानमंत्री आवास योजना में लोगों के नाम तो हैं पर आवास नहीं

LIVE: अयोध्या के तारुन में प्रधानमंत्री आवास योजना में लोगों के नाम तो हैं पर आवास नहीं

जिला अयोध्या ब्लाक तारून गांव जाना बाजार में लोगों का आवास सूची में नाम तो है लेकिन अभी तक उनको आवास नहीं मिला है इन लोगों का कहना है कि हमने कई बार परधान से बात की परधान ने आश्वासन भी दिया पर अभी तक नहीं मिला हम लोगों को आवास जब हम ने पूछा आवास न होने से किस तरह गुजारा कर रहे हैं आप लोग तो बोली किया ठंड मे तो जीना दूश्वार हो गया है ठंड मे हम लोग साड़ी बांधकर कर गुजारा कर रहे हैं हवा भी लगती है बच्चो को बहुत दिक्कत हो ती है इससे वो चैन से सो नहीं पाते हैं बीमार भी हो जाते है दवा के लिए भी पैसे नहीं है क्या करे ठंडी मे भी यही हाल रहता गर्मी व धूप से तप जाते हैं बारिश में तो पूरा छप्पर मे पानी भर जाता है हम लोग बहुत परेशान हैं कयी बार परधान से कहते हें तो डांट भी देते हैं हमारे गांव जाना बाजार में 27लोगों का नही आया है आवास आज हम लोग ब्लॉक तारून मे ज्ञापन देने आये हैं बीडियो सर को और कहेंगे कि हमें आवास देने की कृपा करें ।ललितपुर: आवास का पैसा नहीं मिलने से लोगों ने दिया एसडीएम को पत्र

इनके साथ में है पूर्व परधान जाना बाजार शेर बहादुर शेर जो भारत के नौजवान सभा के महासचिव भी है उनका कहना है कि हमारे ग्राम पंचायत जाना बाजार में अभी बहुत सारे गरीब परिवार है जिनका नाम तो सूची में है पर उनको आवास नहीं मिला है और किसी किसी का नाम सूची से काट दिया गया है आज हम ब्लॉक तारून मे बीडियो सर को यह ज्ञापन सौंपेंगे इसमे 27लोगों का नाम है जिनको आवास नहीं मिला है अगर हम लोगों की मांगे पूरी नहीं होती है तो भरत को नौजवान सभा के लोगों दारा आंदोलन धरना प्रदर्शन किया जायेगा ।

अगर बात करे हम अपनी तो इस गांव में मैने पहले भी रिपोर्टिंग की है यहाँ बहुत सारे लोग है जिनको नहीं मिला है बेचारे किसी तरह छप्पर मे रह कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं