खबर लहरिया Blog Diwali and Delhi Pollution: दिवाली के धूम बाद प्रदूषण से हवा में फैला जहर, AQI लेवल हुआ लगभग 400 

Diwali and Delhi Pollution: दिवाली के धूम बाद प्रदूषण से हवा में फैला जहर, AQI लेवल हुआ लगभग 400 

हालांकि देशभर में दिवाली पर खूब अवैध पटाखों जलाए गए जिस वजह से हवा जहरीली हो गई है। 21 अक्टूबर 2025 की सुबह दिल्ली का एक्यूआई 500 क्रॉस कर गया था। दिल्ली में 35 में से 32 AQI मीटरों ने 300 का आंकड़ा पार कर लिया है। दिवाली के बाद बवाना 427 AQI के साथ सबसे प्रदूषित क्षेत्र रहा।    

A city poisoned by pollution

प्रदूषण से ज़हरीला हुआ शहर फोटो साभार: PTI

दिवाली के जश्न में हुई आतिशबाजी से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बहुत बढ़ गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर आर्थिक राजधानी मुंबई तक हवा खराब हुई है। दिल्ली का AQI लगातार बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है। ताजा डेटा के मुताबिक दिल्ली का AQI 359 दर्ज किया गया है।    

फोटो साभार: Central pollution Control Board

बता दें मंगलवार यानी 21 अक्टूबर 2025 की सुबह दिल्ली का एक्यूआई 500 क्रॉस कर गया था। दिल्ली में 35 में से 32 AQI मीटरों ने 300 का आंकड़ा पार कर लिया है। दिवाली के बाद बवाना 427 AQI के साथ सबसे प्रदूषित क्षेत्र रहा। 

फोटो साभार: Central pollution Control Board

बता दें कि इस बार सुप्रीम कोर्ट ने ग्रीन पटाखों की बिक्री और जलाने की अनुमति दी थी। हालांकि देशभर में दिवाली पर खूब अवैध पटाखों जलाए गए जिस वजह से हवा जहरीली हो गई है। आइए आपको बतात हैं कि दिल्ली-एनसीआर के किस इलाके में कितना एक्यूआई है?

दिल्ली में AQI का हाल –

 बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 15 अक्टूबर को कुछ शर्तों के साथ दिल्ली-एनसीआर में हरित पटाखों की बिक्री और उनके इस्तेमाल की अनुमति दे दी थी। दिल्ली में 20 और 21 अक्टूबर 2025 को हुए प्रदूषण के अनुसार वायु गुणवत्ता के गंभीर श्रेणी में पहुंच जाने की आशंका है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा 51 से 100 के बीच संतोषजनक 101 से 200 के बीच मध्यम 201 से 300 के बीच खराब 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

20 अक्टूबर की रात 10 बजे 38 में से 36 निगरानी स्टेशनों ने प्रदूषण का स्तर ‘रेड जोन’ में दर्ज किया गया था जिससे दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंच गई।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का उल्लंघन

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मनाई गई दिवाली पर दिल्ली-एनसीआर में रात 8 बजे से 10 बजे के बीच हरित पटाखों के इस्तेमाल की अनुमति दी थी। हालांकि कई लोगों ने अदालत के निर्देशों का उल्लंघन किया और देर रात तक जश्न जारी रहा।

देश के अन्य इलाकों में भी बुरे हालात 

दिल्ली के अलावा कई अन्य प्रमुख भारतीय शहरों में वायु गुणवत्ता कम खतरनाक श्रेणी में रही. मुंबई (214), पटना (224), जयपुर (231) और लखनऊ (222) को ‘खराब’ श्रेणी में रखा गया, जबकि बेंगलुरु (94) ‘संतोषजनक’ और हैदराबाद (107), चेन्नई (153) का एक्यूआई ‘मध्यम’ श्रेणी में रहा। 

पहाड़ों की हवा भी हुई जहरीली 

दिल्‍ली एनसीआर ही नहीं पहाड़ी इलाकों की भी हवा जहरीली हो रही है। उत्‍तराखंड के नैनीताल में एक्‍यूआई लेवल 164 पहुंच गया है। वहीं दूहरादून में प्रदूषण का स्‍तर 218 पहुंच गया है। आने वाले दिनों में एक्‍यूआई लेवल बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

फोटो साभार: Central pollution Control Board

उत्तर प्रदेश में भी प्रदूषण बाकी जगहों से बहुत अलग नहीं रहा है। फरीदाबाद में एक्यूआई 412 दर्ज किया गया गुड़गांव में एक्यूआई 402 रहा। मेरठ में सुबह 7:30 बजे एक्यूआई 302 था। 

उत्तर प्रदेश के बांदा में आज तक़रीबन 12 बजे के आसपास पठाखों के प्रदूषण के पूरा आसमान काला नजर आ रहा था। खबर लहरिया के रेपोर्टरों ने बताया कि दिवाली में इतने ज़्यादा पटाखे जले हैं कि हवा स्वास्थ को भी प्रभावित कर रही है। 

black cloud due to pollution

प्रदूषण से काला बादल फोटो साभार: खबर लहरिया

  गले में और आँख में प्रदूषण के कारण जलन महसूस होने लगी है। वहीं महोबा में AQI 161 दिखा जो खराब हवा के अंतर्गत आता है। 

           

फोटो साभार: खबर लहरिया

   

फोटो साभार: Central pollution Control Board

दीपावली के ठीक बाद लखनऊ का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 350 के पार पहुंच गया जो “बहुत खराब (Very Poor)” श्रेणी में आता है। पर्यावरण वैज्ञानिकों के अनुसार, त्योहार के दौरान पटाखों का अत्यधिक उपयोग, बढ़ती गाड़ियों की संख्या और तापमान में हल्की गिरावट के बाद हवा का ठहराव , इन तीनों ने मिलकर राजधानी की वायु गुणवत्ता को जहरीला बना दिया है। वहीं दिन में सूरज की तेज किरणों ने धुएं के साथ मिलकर वातावरण में अजीब-सी गर्माहट पैदा कर दी है। 

फोटो साभार: Central pollution Control Board

दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने भी पटाखों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है की पिछले साल के मुतबिक इस साल दिल्ली में प्रदूषण कम हैं।

बता दें दिवाली के पहले ही दिल्ली में AQI लगभग 370 था। बावजूद इसके सुप्रीम कोर्ट ने ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमती दी थी।

Delhi Pollution and Supreme Court’s permission on firecrackers: दिल्ली में दिवाली से पहले बढ़ता प्रदूषण, सुप्रीम कोर्ट ने ग्रीन पटाखे जलाने की दी इजाजत 

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *