उत्तर प्रदेश जिला ललितपुर ब्लाक महरौनी मैं आज दिन मंगलवार 17,12,2019 को महरौनी में संपूर्ण समाधान दिवस लगा हुआ है यहां पर 4 गांव के लोग आए हैं जो विकलांग के विकलांग पेंशन की शिकायत करने की लिए दोनों पैर से विकलांग हैं चारों लोग इन लोगों की 6 माह से पेंशन नहीं आई है पेंशन ना आने के कारण बहुत सी दिक्कतें आ रही हैं यह लोग कोई 10 बार आ चुका है ज्ञापन देने कोई एक बार आया है
कोई दो तीन बार आ चुके हैं इस तरह से बराबर ज्ञापन दे रहे हैं हर संपूर्ण समाधान दिवस में पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई इन लोगों को कहना है कि 6 माह से पेंशन कट गई है तू हम लोगों को खर्च नहीं चल रहा है पहले जैसा कर के घर चल जाता था अब बिल्कुल भी बैठे हैं दूसरे की आस लगाए कि वह दे देंगे तो हम खा लेंगे जब ललितपुर जाते हैं समाज कल्याण विभाग में तो कह देते हैं जाओ अभी नहीं आई जब आ जाएगा तो डर जाएगी भगा देते हैं यहां संपूर्ण समाधान दिवस में ज्ञापन देते हैं तो पता नहीं अधिकारी लोग उन कागजों का क्या करते हैं लौटकर हम लोगों को जवाब नहीं मिलता की आएगी कि नहीं हम लोग बस इसी उम्मीद से आते हैं कि ज्ञापन देंगे तो शायद हमारा काम हो जाएगा हम लोग बहुत ही परेशान हैं
ललितपुर: छह माह से नहीं मिली विकालंग पेंशन समाधान दिवस में क्या होगा समाधान?
यही चाहते हैं कि फिर से पेंशन मिलने लगे ताकि हम लोगों का खर्च अच्छे से चल सके यही मांग और उम्मीद करते हैं सरकार से की पेंशन मिलने लगे हम लोगों का खर्च भी चले काम करने की बस की नहीं है क्योंकि दोनों पैर से विकलांग है तो काम कैसे करेंगे काम नहीं करेंगे तो खर्च भी नहीं चलेगा इसलिए हम लोगों को जो पेंशन मिलती थी वह मिलने लगे ताकि हम लोग परेशान ना हो