Tikamgadh News, Hindi Samachar
जिला टीकमगढ गांव नयाखेरा के लोगों का कहना है कि हमें बरसात के महीने में बहुत परेशानी होती है। क्योंकि खाना बनाने बैठने सोने के लिए जगह नहीं रहती है।
रामकली ने बताया कि जब से आये हैं, तब से परेशानी होती है। सबसे ज्यादा बरसात में पानी की परेशानी होती क्योंकि पानी घर के अंदर आ जाता है। हम कहाँ बनवाए।
लक्ष्मी का कहना है कि चार पांच कुटी बनी है और कहीं नहीं बनी। रहने को घर नहीं है।सबसे ज्यादा बरसात में परेशान हैं।
रमेश ने बताया कि कई बार सेकेट्री पर सरपंच के पास जा चुके है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, बोलते हैं कि फ़ाइल पहुंच गई है। जब वहीं से छट के आएगा तभी बनेगा।
भगवती का कहना कि परेशान बहुत दिनों से है कई बार सरपंच व सेकेट्री से कहाँ भी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
सरपंच भूपेन्द्र यादव ने बताया कि तेरह लोगों के आवास बने है। लगभग 125-130 लोगों के अभी तक नहीं बने। लेकिन उनके नाम सूची में दे दिए गये हैं, लेकिन अब उस सूची में जल्दी से जल्दी कार्यवाही हो और जल्दी से लोगों के घर बन जाये। आवास के लिए तीन चार महीने पहले सर्वे किया था, तो जो पात्र लोग है उनके मकान कि फोटो निकाली और आनलाइन फार्म करवाकर जमा किया।