खबर लहरिया ताजा खबरें खुली नालियां फैला रही बीमारियां

खुली नालियां फैला रही बीमारियां

ललितपुर जिले के ब्लॉक  महरौनी मौहल्ला नाराहट रोड़ में चालीस साल से नाला खुला पड़ा है,खुली नालियां होने के कारण लोगों को काई तरह की दिक्कतें होती हैं और लोग आये दिन गन्दगी के कारण बीमार हो जाते है| इस गन्दगी की बजह से लोग दरवाजे पर बैठ नहीं पा रहे हैं और खेलते समय बच्चे ऊसी नाले में गिर जाते हैं| काई बार अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है ना नाली बन रहा है| लोगों का कहना है की चुनाव होता है तो कहे देते हैं की करवा  देगें फिर नहीं सुनाई करते हैं मड़ावरा रोड़ से नाराहट रोड़ तक इसकी दूरी  दो सौ मीटर दूर है|

यहां के लोगों ने कई बार नगर पंचायत अधिकारी से कई बार नाला बंद करवाने के लिए बात कि लोगों ने और तीन बार तहसील दिवस में  एसडीएम को दरखास दिया है लेकिन कोई नहीं सुन रहा है|

 चेयरमैन से कहा है नाला कम से कम 200 मीटर दूरी पर खुला पड़ा है हमारे मोहल्ले में  खुली नालियां है लोग जिससे लोग  बहुत परेशान हो चुके हैं|कभी-कभी हमारे बच्चे इसी नाले में गिर जाते हैं जो छोटे-छोटे हैं वह जानते नहीं हैं कि इसके पास खेलना चाहिए या नहीं हम लोग नहीं देख पाते हैं तो गिर जाते हैं और उनके चोट भी लग जाती है| साथ ही खुला होने के कारण काफी बदबू फैलती है अभी तो ठीक है बारिश के समय में सबसे ज्यादा दिक्कत आती है जब नाला में पूरे महरौनी का पानी गिरता है तो हमारे दरवाजे से पानी लग जाता है आधे पांव इसी गंदे पानी में घुसेर कर हम लोग चलते हैं हम लोग परेशान हैं और चाहते हैं कि जल्द से जल्द इसको बना कर पाट दिया जाए| जिससे हम लोग परेशान ना हो

चेयरमैन श्री कृष्णाका कहना है कि इसके बारे में कई बार हमने प्रस्ताव रखा है अभी बजट नहीं आ रहा है यह नाला तो काफी दिन से उखड़ा पड़ा है, लेकिन हम लोग कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द ठीक कराया जाए हम खुद चाहते हैं कि लोग रोज रोज नाला के बारे में समस्या लेकर आते हैं तो जल्दी बन जाए| जिससे लोग परेशान ना हो और हम कोशिश भी करेंगे कि जल्द से जल्द इसको पटवा भी दिया जाए| नाला के बारे में 1 साल पहले प्रस्ताव डाला था अभी तक जवाब नहीं आया है जैसे ही बजट आये गा तो ठीक करवा दिया जाएगा|