अयोध्या जिले के रणजीत यादव जो डीआईजी रेंज ऑफिस में तैनात हैं। वह झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दे रहे हैं। ऐसे बच्चे जो सड़कों पर भीख मांगते थे। इनकी इस पहल से इन बच्चों की भिक्षावृत्ति खत्म हो गई है। अब बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। जहाँ एक तरफ पुलिस का नाम सुनते ही बच्चे घर के अंदर घुस जाते हैं वहीं दूसरी तरफ सब इंस्पेक्टर रंजीत यादव का नाम सुनकर बच्चे फूले नहीं समाते।
ये भी देखें – भारत के प्रमुख सैनिटरी पैडों में मिले कैंसर पैदा करने वाले खतरनाक रसायन पदार्थ – रिपोर्ट
रंजीत यादव ने बताया कि वह सुबह सात बजे बच्चों को पढ़ाने आ जाते हैं और 10 बजे वह अपनी पुलिस की ड्यूटी निभाते हैं। ऐसे में वह अपनी दोनों ड्यूटी बखूबी निभाते हैं।
बच्चों ने बताया कि पहले सर पुलिस की वर्दी में आते थे तो उनको डर लगता था अब वह नहीं डरते हैं। उन्हें फ्री में कॉपी-किताब मिलती है, वह बहुत खुश हैं।
ये भी देखें – UP Nagar Nikay Chunav 2022 : आरक्षण सूची में अभी एक सप्ताह की और होगी देरी, 4.27 करोड़ मतदाता इस बारे डालेंगे वोट
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’