खबर लहरिया एडिटर देगी जवाब साल बदला पर क्या गाँव की स्थिति बदली? सुनिए एडिटर देगी जवाब में अपने सवालों के जवाब

साल बदला पर क्या गाँव की स्थिति बदली? सुनिए एडिटर देगी जवाब में अपने सवालों के जवाब

1_नमस्कार  दोस्तों मैं कविता  बुन्देलखंडी एक बार फिर हाजिर हूँ आपके सवालों के जवाब देने के लिए, तो दोस्तों कैसे है आप . आज नया साल 2021 प्रवेश कर लिया तो नये साल 2021की आप सभी को बहुत-बहुत बधाइयां शुभकामनाएं। मैं उम्मीद करती हूं ये साल हमारे लिए खुशियों से भरा होगा। हम सब स्वस्थ मस्त और व्यस्त रहेगें और खूब तरक्की करेगें। सरकार को भी चहिए कि इस साल अच्छा काम करें सबके हित में काम करें। तो मैं आपके सवाल को पढ़ती हूं और देती हूं इसके जवाब।

जिला चित्रकूट ब्लाक मऊ नीबी रोड से लपाव डभौरा के लिए सम्पर्क मार्ग नही बना है। रोज का हजारो लोग परेशान होते है। आने जाने के लिए पचासो साल बडे बडे गिट्टे निकले है बुन्देलखण्ड विकास निधि योजना के तहत पे भी नही बना हैi इस खबर का कबरेज हमने किया था जिसका शीर्षक था_ चित्रकूट- साइकिल पर आदमी नहीं आदमी पर साइकिल, देखिए टूटी सड़क और लोगों का हाल। तो आईये मैं पढ़ती हूँ इसके कुछ सवाल।

सवाल _ शहीदखान खान का सवाल की अच्छा काम है मैम। ये तो पूरा का हाल है  का हाल हाय इस समय।

जवाब _ शहीद जी हौसला बढाने के थैंक्यू । हा सही कह रहेहै की सडक के मामले में पूरे देश का यही हाल है।  हमारे बुन्देलखण्ड में सबसे ज्यादा आउट एरिया के सडको के बुरे हेल तो है ही लेकिन बीच सहर में भी सड़के गढ्ढा मुक्त नहीं है। सरकार की पोल तो चारो तरफ से खुल रही है।  लेकिन राम भक्त जबरजस्ती में मलहम पट्टी करते रहते है। 

  1. बोलेगें बुलवाए हस कर सब कह जायेगें इस शो में हमने पिछले महीने बात की थी बेटा और बेटी की पैदा होने में किस तरह का भेदभाव ये समाज करता है और इस भेदभाव को दूर करने में हमारी सरकार भी नाकमयाब रहती है। इस शो में आया एक सवाल में पढ़ती हूँ .

सवाल. मानसिंह सिंह सवाल करते है की ये भगवन की देन है?

जवाब. मानसिंह जी भगवान की देन तो दोनों संताने होती है फिर लडकी के पैदा होने में ही ये समाज क्यों इतना बुरा मानता है। लडकी पैदा होती है तो माँ को भी हजार ताने सुनना पड़ता है ऐसा क्यों है।

3.जिला चित्रकूट ब्लाक मनिकपुर गाव गढचपा का कबरा पुरावा अभी तक विकास से दूर है। वहां पर नाली खंडा सौचालय और आवासी जैसी किसी तरह की सुविधा गरीबो को नहीं मिली है। इसकी खबर हमने 6 महीने पहले अपने चैनल में चलाई थी और इसमें सवाल आते रहते है अभी हाल ही में कुछ सवाल लोगों ने भेजा है तो में पढ़ती हूँ।

सवाल _ संदीप साहू जी लिखते है की पांच माह पहले ब्लाक  मानिकपुर के ग्राम पंचायत

इटवा दुडेला में भी यही हाल है कृपया  एक बार यहाँ  भी आकर के देख जाए.

जवाब _ संदीप जी हमने आपकी शिकायत नोट कर ली हैं  अपनी रिपोर्टर को भेज कर आपके गाँव की स्टोरी का कबरेज जरुर से करायेगें थैक्यू। 

4.खबर लहरिया की नजर हर तरह के मुद्दे पर होती है हम ऐसे समुदाय से भी मिले जो समलैंगिक है हमने उनसे जाना की कोरोना काल में वो किस तरह की मुसीबतों का सामना किया है. ये स्टोरी पब्लिश होते है। इसके ब्युज बढने लगे लोगों ने कमेन्ट भी बहुत किया है। कई लोगों ने तो इस स्टोरी को गुड बताया है लेकिन कुछ लोगों के बहुत ही टेढ़े सवाल हैं। मैं उस सवाल को पढ़ती हूँ और देती हूँ इसका जवाब।

सवाल_ यूट्यूब में ब्राह्मण गुरु से सवाल आया है. ब्राह्मण गुरु लिखते है। यही काम अब बाकी  रह गया है आप लोगो के पास। कुछ तो से इज्जत रख लो आपनी रिपोर्टर मैडम.

जवाब. ब्राह्मण गुरु आपका सवाल ही मेरे समझ में नहीं आता है।  इज्जत होती क्या चीज है और क्या इज्जत सिर्फ महिलाओं के लिए बनाई गई क्या। आपकी सोच तो साफ दर्शाती है। सविधान सबके लिए बराबर बना है और हक अधिकार भी सबको बराबर दिया है। ऐसे समुदाय की आवाज को सबतक पहुचाने में आप जैसे लोग ही अडंगा बनते है। अपनी सोच बदले।

6 _तो दोस्तों इतने सारे सवाल भेजने के लिए सबका शुक्रिया .आप इसी तरह से अपने सवालो को भेजते रहें। अगर मेरी यह विडियो आपको पसंद आई है तो लाईक करे और सेयर करें. और हां हमारे चैनल खबर लहरिया को सब्सक्राइब जरूर करें। तो दोस्तो इस बार के लिए इतना ही अगले एपीसोड में मैं फिर हाजिर होगी आपके नये सवालों के साथ तबतक आप देखते रहें खबर लहरिया की जमीनी हकीकत भरी रिपोर्टिंग नमस्कार।