जिला चित्रकूट ब्लाक रामनगर गांव ईटवा के पुरवा भावनी के लोगों की शिकायत है कि तकरीबन पांच महीने से उनके गांव का ट्रांसफॉर्मर खराब हो रखा है। लोगों को कहना है कि आज से दो महीने पहले उन्होंने रामनगर के बीडीओ से भी अपनी समस्या सांझी की थी। लेकिन फिर भी उनकी समस्या के हल के लिए कुछ नहीं किया गया।
लोगों का कहना है कि बिजली ना होने से शादी के कार्यक्रम और बच्चों की पढ़ाई में परेशानी आती है। वह कहते हैं कि पहले उन्हें कोटेदार से राशन में तेल मिल जाता था तो वह उसी से घर को रोशन कर लेते थे। लेकिन अब वह भी नहीं मिलता। इसलिए उन्हें दुकान से 50 रुपये लीटर तेल खरीद कर लाना पड़ता है। लेकिन तेल एक महीना भी नहीं चलता।
लोगों ने अधिकारियों से भी शिकायत की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। ऐसे में लोग अपनी समस्या के समाधान के लिए किसके पास जाए, जब अधिकारी भी उनकी बात नहीं सुन रहे हैं। जानकारी के अनुसार लगभग एक साल पहले प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत लगभग 100 घरों में बिजली कनेक्शन दी गई थी। लेकिन अब वह बिजली कनेक्शन कहीं भी दिखाई नहीं दे रहा।