Varanasi News, Health Day
जिला वाराणसी ब्लाक चिरईगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दिनांक 16/5 /2019 को डेंगू चिकनगुनिया दिवस मनाया गया जिसमें की गांव में आशाओं एवं द्वारा जागरूकता फैलाई गई और ब्लॉक स्तर पर डॉ अमित प्रभारी निरीक्षक और अभिषेक डॉक्टर टीएमसी के नेतृत्व में डेंगू दिवस मनाया गया इसमें की लोगों का कहना है कि बरसात में डेंगू जैसी बीमारियां ज्यादातर गलती इसलिए हम अभी बरसात में दो-तीन महीने बाकी उसके पहले से हम इसका अभियान चलाना शुरु कर रहे हैं और लोगों ने नारे लगाए हर रविवार डेंगू से वार के नारे लगा कर रहा था कि आसपास कूलर छोटे गड्ढे नारियल के जो पानी होते उसके पैसे दे मच्छर पनपते हैं और वही जैसे रोग फैल जाते हैं इसे कि गांव में छिड़काव करवाते हैं और समय-समय पर लोगों को जागरुक करते हैं कि कहीं भी इस तरह के पानी इकट्ठा होने दे इसमें से छोटे बच्चे हो या कोई भी हो तो उसमें घर में मच्छरदानी का प्रयोग करें को बराबर से पानी साफ कर दे इंकार कोशिश रहेगा कि को हमेशा के लिए खत्म कर दिया जाए इसी सोच के साथ डेंगू दिवस मनाया गया