देश में डेंगू का केहर लगातार बढ़ता नज़र आ रहा है। साफ़-सफाई न होने के चलते और जगह-जगह गंदा पानी जमा होने के कारण मच्छरों को भी पनपने का मौका मिल रहा है और परिणाम स्वरूप ये मच्छर बीमारियों को न्योता दे रहे हैं। यूपी के भी अलग-अलग क्षेत्रों में डेंगू, मलेरिया के मरीज़ दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। वाराणसी और अयोध्या में भी कई युवा वर्ग के छात्र-छात्राएं डेंगू की चपेट में आए हैं।
ये भी देखें – जानिए COVID-19, डेंगू और मलेरिया के लक्षणों में क्या अंतर है, कैसे करें पहचान | Fact Check
हमने भी कुछ युवाओं से बात करी जो फिलहाल डेंगू से पीड़ित हैं, या जिन्हें हाल ही में डेंगू हुआ है।डेंगू ने इन युवाओं के स्वास्थ्य पर तो वार किया है, लेकिन इसके साथ इन लोगों की पढ़ाई पर भी भारी असर पड़ा है। कमज़ोरी, बुखार, प्लेटलेट्स की कमी से ग्रसित ये लोग इतनी हिम्मत भी नहीं जुटा पा रहे हैं कि ये वापस से अपनी पढ़ाई जारी कर सकें।
डेंगू को बिलकुल भी हलके में न लें। अगर आपको या आपके परिवार के किसी सदस्य को बुखार, उलटी या डेंगू के अन्य लक्षण दिखें, तो तुरंत अपने नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाएं।
ये भी देखें – अयोध्या: डेंगू की चपेट में आई छात्रावास की कई लड़कियां
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)