खबर लहरिया जिला रास्ता के दलदल से छुटकारा पाने की मांग,कलेक्ट्रेट में दिया ज्ञापन

रास्ता के दलदल से छुटकारा पाने की मांग,कलेक्ट्रेट में दिया ज्ञापन

टीकमगढ़ जिले की ग्राम पंचायत पूनौल के ग्रामीणों ने 27 जुलाई 2021 को कलेक्टर को आवेदन पत्र सौंपा। आवेदन में बताया गया कि उनके ग्राम पंचायत में पक्की सड़क नहीं बनी है और बिजली भी नहीं है। जब बारिश होती है तो रास्ता कीचड़ से भर जाता है। बुज़ुर्गो और बच्चों को परेशानी होती है। लोगों का कहना है कि वह लगभग 4-5 सालों से सड़क की समस्या से परेशान है। गाँव में तकरीबन ढ़ाई सौ वोटर है। लोगों ने कई बार प्रधान और सेक्रेटरी से भी पक्की सड़क बनवाने की मांग की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

मामले को लेकर टीकमगढ़ जिले के अपर कलेक्टर आईजी खालको का कहना है कि सड़क ना होने की वजह से जो ग्रामीणों को समस्याएं हुई हैं, मौके पर जाकर उसकी जांच की जायेगी। वह आगे कहते हैं कि महाप्रबंधक प्रधानमंत्री सड़क योजना के अधिकारी को आवेदन दिया जायेगा जिसके बाद जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कराया जायेगा।

ये भी देखें :

वाराणसी: टूटी-फूटी सड़क का हुआ निर्माण, खबर लहरिया की खबर का असर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)