खबर लहरिया जिला पन्ना: ओबीसी, एससी-एसटी आरंक्षण की मांग

पन्ना: ओबीसी, एससी-एसटी आरंक्षण की मांग

आज दिनांक 13 अगस्त को पन्ना जिले कलेक्टर ऑफिस में दिया गया कुछ युवाओं और सरपंच सचिव महासचिव और महासभा संगठन के द्वारा दिया गया एसटी एससी ओबीसी के लिए आरक्षण की मांग की गई जिसमें कहा गया कि एसटी एससी ओबीसी के लिए अभी तक 27 परसेंट आरक्षण लागू किया गया था जिसमें से प्रजेंट में 14 परसेंट आरक्षण है मिल रहा है |

ओबीसी वर्ग को यह लोग चाहते हैं कि पूरे देश में ओबीसी एसटी एससी के लिए आरक्षण लागू किए जाएं और अगर यहां पर कोई सुनवाई नहीं की जाएगी तो यह आगे भी इसी प्रकार ज्ञापन देंगे धरना प्रदर्शन करेंगे इन लोगों का कहना है कि ओबीसी महासभा संगठन के पूरे 29 राज्यों में जतिगढ़ जनगणना की जाए जिनकी संख्या जितनी है उस आधार पर आरक्षण दिया जाए यह ज्ञापन कलेक्टर जी को सौंपा जाना था लेकिन कलेक्टर सर नहीं थे जिससे यह ज्ञापन पन्ना तहसीलदार दिव्या मैडम को दिया गया इन्होंने ज्ञापन लिया उनका कहना है कि हमने ज्ञापन ले लिया है और जो ज्ञापन में लिखा है वही हम बोलना चाहते हैं और इसमें जो युवा लोग आए हुए हैं इसमें सभी वर्ग के लोग शामिल है जिन्होंने मुख्यमंत्री के नाम यह ज्ञापन एसडीएम मैडम को सौंपा है