खबर लहरिया Blog Delhi Water Supply: 18-19 जनवरी को दिल्ली के इन इलाकों में हो सकती है पानी की किल्लत

Delhi Water Supply: 18-19 जनवरी को दिल्ली के इन इलाकों में हो सकती है पानी की किल्लत

दिल्ली में दो दिन लोगों को पानी की समस्या रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों को पानी स्टोर करने के लिए कहा है।

Delhi Water Supply,shortage in these areas of Delhi on 18-19 January

                                                     पानी के टैंकर से पानी भरते हुए लोग ( फोटो – सोशल मीडिया)

New Delhi: आज 18 जनवरी और कल 19 जनवरी को दिल्ली के कई इलाकों में पानी की सप्लाई में दिक्कत रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, सोनिया विहार में जल शोधन संयंत्र में पानी का बहाव बढ़ जाने की वज़ह से फ्लोमीटर लगाने और सफ़ाई की वजह से पानी की दिक्कत रहेगी। लोगों से पानी स्टोर करके रखने को कहा गया है। इसके अलावा दिल्ली जलबोर्ड ने पानी के टैंकरों के हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी सांझा की है। लोग इसके द्वारा अपने क्षेत्र में टैंकरों को पानी के लिए बुला सकते हैं।

दिल्ली जल बोर्ड द्वारा ज़ारी नोटिस के अनुसार, ”सोनिया विहार जल शोधन संयंत्र में फ्लोमीटर लगाने और अन्य रखरखाव कार्यों के कारण दक्षिणी दिल्ली में इस संयंत्र से होने वाली जल आपूर्ति 16 घंटे तक प्रभावित रहेगी। जल आपूर्ति 18 जनवरी को सुबह 10 बजे से 19 जनवरी की सुबह तक प्रभावित रहेगी।”

दिल्ली के इन इलाकों में रहेगी पानी की समस्या

कैलाश नगर, सराय काले खां, जल विहार, लाजपत नगर, मूलचंद हॉस्पिटल, ग्रेटर कैलाश, वसंत कुंज, देवली, अंबेडकर नगर, ओखला, कालकाजी, कालकाजी एक्सटेंशन, गोविंदपुरी, जी.बी. पंत पॉलिटेक्निक, श्याम नगर कॉलोनी, ओखला सब्जी मंडी, अमर कॉलोनी, दक्षिण पुरी, पंचशील पार्क, शाहपुर जाट, कोटला मुबारक पुर, सरिता विहार, सिद्धार्थ नगर, अपोलो, जी.के. उत्तर, मालवीय नगर, डियर पार्क, गीतांजलि, श्रीनिवासपुरी, जी.के. दक्षिण, छतरपुर, एनडीएमसी और इसके अस पास के इन इलाकों में पानी सप्लई बाधित रहेगी।

पानी टैंकरों के हेल्पलाइन नंबर

-केंद्रीय नियंत्रण कक्ष (011-23538495)
-ग्रेटर कैलाश (011-29234746)
-वसंत कुंज (011-26137216)
-जल सदन (011-29819035) )
-आरके पुरम (011-26193218)
-मंडावली-011-22727812
-गिरी नगर – 011-26473720
-छतरपुर (कुतुब) – 011-65437020
-आई.पी.पी./स्टेशन – 011-23370911, 23378761

इसके अलावा लोग सेंटल कंट्रोल रूम 011-23538495 और 1916 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke