खबर लहरिया ताजा खबरें दिल्ली – वाराणसी इंडिगो फ्लाइट में बम धमाके की अफवाह, शौचालय में लिखित कागज से मिली धमकी

दिल्ली – वाराणसी इंडिगो फ्लाइट में बम धमाके की अफवाह, शौचालय में लिखित कागज से मिली धमकी

दिल्ली से वाराणसी की इंडिगो फ्लाइट में आज सुबह मंगलवार 28 मई को 5:35 बजे बम धमाके की सूचना मिली। जिसकी वजह से यात्रियों को विमान के आपातकालीन दरवाजे से सुरक्षित बाहर निकाला गया। तलाशी के बाद अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।


PHOTO CREDIT: ANI

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दिल्ली से वाराणसी जा रही फ्लाइट 6E2211 को बम की धमकी मिली। यह फ्लाइट आज सुबह करीब 5 बजे उड़ान भरने वाली थी लेकिन रनवे पर ही इसको रोक दिया गया। विमान में कुल 176 यात्री सवार थे जिन्हें सुरक्षित आपातकालीन दरवाजे से उतार दिया गया। विमान से उतरने का वीडियो एएनआई ने सोशल मीडिया X पर शेयर किया। इस वीडियो में यात्रियों को आपातकालीन द्वार से निकलते हुए देखा जा सकता है।

https://x.com/AHindinews/status/1795285805642244248

विमान के शौचालय में लिखित कागज से मिली सूचना

द हिन्दू की रिपोर्ट के अनुसार विमान में बम से उड़ाने की धमकी के बारे में पायलट ने शौचालय में कागज देखा जिस पर लिखा था, “30 मिनट पर बम विस्फोट होगा।” जिसके बाद पायलट ने नियंत्रण कक्ष को सूचित किया।

हवाई अड्डे के अधिकारी ने जानकारी दी कि विमान की जांच के लिए सुरक्षा एजेंसियों के दिशा-निर्देशों के अनुसार दूर स्थान पर ले जाया गया इसके साथ ही विमानन सुरक्षा और एक बम निरोधक टीम फिलहाल मौके पर भेजा गया।

एयरलाइन ने कहा, “विमान का अभी निरीक्षण किया जा रहा है। सभी सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विमान को वापस टर्मिनल क्षेत्र में ले जाया जाएगा।”

 

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke