खबर लहरिया जिला दिल्ली में IIT के छात्र ने की खुदखुशी, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

दिल्ली में IIT के छात्र ने की खुदखुशी, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

बांदा। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के छात्र की आत्महत्या की बात परिजनों के गले नहीं उतर रही है। उनका कहना है कि वह खुदकुशी नहीं कर सकता है। उसकी हत्या की गई है। बांदा में अपने निज निवास में मृतक छात्र के भाइयों ने घटना की सीबीआई जांच की मांग की है। उनका कहना था कि कोई समस्या नहीं थी, फिर वह कैसे खुदकुशी कर सकता है। उम्मीद थी कि इंजीनियर बनकर घर की ज़िम्मेदारी संभालेगा, पर ऐसा न हो सका।

ये भी देखें – B.Ed. Vs BTC: बी.एड के छात्र नहीं बन सकेंगे प्राइमरी टीचर – सुप्रीम कोर्ट का फैसला

शहर कोतवाली क्षेत्र के राजीव नगर निवासी अनिल कुमार (21) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली में वर्ष 2019 से गणित व कंप्यूटर विषय से बीटेक कर रहा था। इस वर्ष उसका आखिरी साल था। उसका शव शुक्रवार (1 सितम्बर) की शाम विंध्याचल हॉस्टल में फंदे से लटका मिला। दिल्ली पुलिस द्वारा हॉस्टल के रूम का दरवाजा तोड़कर उसे अस्पताल पहुंचाया गया था। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना को लेकर उसके निज निवास राजीव नगर में मातम का माहौल है। उसके बड़े भाई अमित का कहना है कि उसका भाई खुदकुशी नहीं कर सकता है। उसकी हत्या की गई है। भाई ने मीडिया के समक्ष सीबीआई जांच की मांग की है। अमित ने बताया कि पिता स्व. सुरेश कुमार की तीन साल पहले बीमारी के चलते निधन हो चुका है। वह रोडवेज में परिचालक थे। मृतक के बाबा शिवप्रसाद रिटायर्ड शिक्षक हैं। उनकी पेंशन से पढ़ाई चल रही थी। बड़ा भाई अमित प्राइवेट में कार चालक है। अमित ने बताया कि रविवार को उसने अनिल को 15हज़ार  रुपये मोबाइल खरीदने के लिए भेजे थे।

ये भी देखें – G20 सम्मलेन समझिए | देखें राजनीति,रस,राय

बहन अनीता देवी ने बताया कि उसका ससुराल नोएडा में है। रक्षाबंधन में उसने फोन करके भाई अनिल को अपने पास बुलाया था। उसका कहना था कि एक दिन की छुट्टी है। उसे दो एसाइनमेंट पूरे करने को मिले हैं। इसलिए वह रक्षाबंधन में उसके पास नहीं आ पाएगा। वह आखिरी बार डेढ़ माह पहले परीक्षा देने के बाद छुट्टी में एक माह के लिए घर आया था। परिजनों ने बताया कि अनिल ने राजस्थान कोटा में रहकर इंजीनियरिंग की तैयारी की थी। उसका प्रवेश परीक्षा में 142वां स्थान आया था। पांचवी पढ़ने के बाद नवोदय विद्यालय में ऐडमिशन हुआ।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke