DMRC ने कहा, “सुबह 6:00 बजे तक सभी लाइनों पर ट्रेनें 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी। सुबह 6:00 बजे के बाद, पूरे दिन सामान्य मेट्रो ट्रेनें चलेंगी।”
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने दिल्ली में चुनाव के दिन शनिवार 25 मई को मेट्रो की सभी लाइन सुबह 4 बजे से शुरू होने की घोषणा की ताकि मतदान के समय जो कर्मचारी काम पर हैं उन्हें दिक्क्त का सामना न करना पड़े।
लोकसभा चुनाव के अब तक पांच चरण पुरे हो चुके हैं। अब दिल्ली में 25 मई को दिल्ली की सभी 7 सीटों पर छठे चरण में मतदान होंगे। इसके लिए दिल्ली मेट्रो ने मेट्रो की सुविधा को मतदान वाले दिन के लिए बढ़ा दी है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने जानकारी देते हुए कहा कि, “25 मई, 2024 (शनिवार) को दिल्ली में लोकसभा चुनाव के दिन, सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं सुबह 04:00 बजे से शुरू होंगी ताकि चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात कर्मचारी सुविधा का लाभ उठा सकें।”
4 बजे से 6 बजे तक की सुविधा
DMRC ने कहा, “सुबह 6:00 बजे तक सभी लाइनों पर ट्रेनें 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी। सुबह 6:00 बजे के बाद, पूरे दिन सामान्य मेट्रो ट्रेनें चलेंगी।”
The trains will run with a frequency of 30 minutes on all the Lines till 06:00 AM. After 6:00 AM, normal Metro trains services will run throughout the day.
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) May 22, 2024
दिल्ली बसों की अधिक सुविधा
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली परिवहन निगम द्वारा भी मतदान वाले दिन लोगों की सुविधा के लिए बसों की गिनती में बढ़ोतरी होगी। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने घोषणा की थी कि 25 मई को सुबह 4 बजे से 35 रूटों पर अधिक बसों की सेवा उपलबध होगी। इसके साथ ही दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांजिट सिस्टम लिमिटेड (डीआईएमटीएस) भी 46 रूटों पर अपनी बस सेवाएं उपलबध दी जाएगी।
दिल्ली के इलाकों के बस की जानकारी (यहां) से देखें
इन रास्तों पर अधिक बस
- टिकरी बॉर्डर से पंजाबी बाग
- आजादपुर से औचंदी बॉर्डर
- आजादपुर से कुतुब गढ़
- लामपुर बॉर्डर से आजादपुर
- दहिसरा बॉर्डर से मोरी गेट
- लोनी गोल चक्कर से शिवाजी स्टेडियम
- हर्ष विहार से सेंट्रल टर्मिनल
- आनंद विहार आईएसबीटी से अवंतिका /रोहिणी,
- आनंद विहार से उत्तम नगर
- मयूर विहार फेज 3 से धौला कुआं
- नोएडा सेक्टर-34 से आईएसबीटी कश्मीरी गेट
- बदरपुर बॉर्डर से मोरी गेट
- बदरपुर बॉर्डर से शाहबाद मोहम्मदपुर
- आया नगर से बदरपुर बॉर्डर
- कापसहेड़ा बॉर्डर से मोरी गेट
- नानाखेड़ी बॉर्डर से तिलक नगर
- शिकारपुर, दौराला और ढांसा बॉर्डर से तिलक नगर
- महरौली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
- उत्तम नगर से मोरी गेट
- बदरपुर से आनंद विहार आईएसबीटी
- छतरपुर मेट्रो स्टेशन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
- नजफगढ़ से नेहरू प्लेस
- जहांगीरपुरी से निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन
- अवंतिका से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम
दिल्ली की सात सीटों पर चुनाव हैं जिसमें चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और नई दिल्ली शामिल है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’