दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 का बिगुल बज चूका है और आज (21 जनवरी2020) दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नामांकन पत्र भरा . सीएम केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट के लिए जामनगर हाउस पर अपना नामांकन दाखिल किया है.दिल्ली विधानसभा के चुनाव 8 फरवरी को होंगे और वोटों की गिनती 11 फरवरी को होगी.
– Delhi Mein Is Bar Kaun ?
– Delhi People : #केजरीवाल_नाम_है_उसका pic.twitter.com/Xx9Yd5FDXv
— Anurag Kumar (@AnuragAAP12) January 21, 2020
आपको बता दें की अरविन्द केजरीवाल 20 जनवरी को ही रोड शो के बाद नामांकन भरने वाले थे लेकिन रोड शो में देरी के कारण उप जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचने में देरी होने पर उन्होंने अपना नामांकन स्थगित कर दिया था. नामांकन से पहले केजरीवाल ने रोड शो किया था और वे जामनगर हाउस में रिटर्निग ऑफिसर के पास निर्धारित समय तीन बजे तक नहीं पहुंच सके थे आपको बता दें कि भाजपा और कांग्रेस ने सीएम केजरीवाल के खिलाफ किसी मजबूत प्रत्याशी को नहीं खड़ा किया है नई दिल्ली विधानसभा सीट पर भाजपा ने सुनील यादव और कांग्रेस ने रोमेश सभरवाल को प्रत्याशी बनाया है. केजरीवाल ने ट्विट कर कहा, ‘‘भाजपा, कांग्रेस, लोजपा, जजपा, जदयू और राजद साथ आ गए हैं।
महिलाएं बस रोटियां नहीं पकाती, इंकलाब भी लाती है देखिए दिल्ली के शाहीन बाग सेइस बार दिल्ली में इस तरह का गठबंधन है। इन सभी दलों का एकमात्र उद्देश्य यह है कि केजरीवाल को कैसे हराया जाए। और मेरा केवल एक उद्देश्य है कि भ्रष्टाचार का कैसे खात्मा किया जाए और दिल्ली को कैसे आगे ले जाया जाए।’’ आप प्रमुख ने कहा, ‘‘वे (विपक्षी दल) कह रहे हैं कि केजरीवाल को हराओ और मैं कह रहा हूं कि स्कूलों को बेहतर बनाओ, अस्पतालों को बेहतर बनाओ। उनका एकमात्र उद्देश्य केजरीवाल को हराने का है।
एक तरफ़ – भाजपा, JD(U), LJP, JJP, Congress, RJD
दूसरी तरफ़ – स्कूल, अस्पताल, पानी, बिजली, फ़्री महिला यात्रा, दिल्ली की जनता
मेरा मक़सद है – भ्रष्टाचार हराना और दिल्ली को आगे ले जाना,
उनका सबका मक़सद है – मुझे हराना
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 21, 2020
आपको बता दें कि 18 जनवरी को केजरीवाल ने अपना घोषणा पत्र जारी किया लेकिन इसे नाम दिया गारंटी कार्ड का। जिसमे उन्होंने दवा किया है 24 घंटे लगातार बिजली , हर घर नल का पानी देने की गारंटी,सस्ती यातायात व्यवस्था, कच्ची कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएं और झुग्गियों के पास पक्के मकान, इसके अलावा सबसे बेहतर शिक्षा व्यवस्था, सस्ता, सुलभ और बेहतरीन इलाज का भी वादा है। दिल्ली को प्रदूषण मुक्त, साफ और स्वच्छ करने के साथ साथ महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी भी दी है। केजरीवाल इससे पहले 2013 में 53.46 प्रतिशत और 2015 में 64.34 प्रतिशत मत हासिल कर जीत हासिल कर चुके हैं. अब 2020 में दिल्ली किसकी होगी ये तो चुनाव नतीजे ही बताएँगे।