रायपुर पास्टरल सेंटर में दो दिवसीय राष्ट्रीय स्वास्थ्य सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में देश के 18 राज्यों से 100 से 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। विभिन्न क्षेत्रों से आए स्वास्थ्य प्रतिनिधियों, विशेषज्ञों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने राज्यों की स्वास्थ्य स्थिति, चुनौतियों और जरूरतों पर विस्तार से जानकारी साझा की। कार्यक्रम का उद्देश्य था—देश के अलग-अलग हिस्सों में स्वास्थ्य सेवाओं की जमीन पर स्थिति को समझना, अनुभवों का आदान–प्रदान करना और भविष्य की बेहतर स्वास्थ्य नीतियों के लिए सामूहिक समाधान तैयार करना। सम्मेलन के दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई, जिनमें ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाएँ, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, पोषण, मानसिक स्वास्थ्य, जागरूकता कार्यक्रम और समुदाय आधारित स्वास्थ्य मॉडल शामिल रहे।
ये भी देखें –
Sex Workers Allyship: सेक्स वर्कर्स के साथ सहयोगिता- दक्षिण एशिया सेक्स वर्कर्स सम्मेलन
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें