टीकमगढ़ जिले के ग्राम पंचायत भेलसी में एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है जिसमें जीवित व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया गया है। गांव भेलसी के रहने वाले कंछेदी विश्वकर्मा ने बताया है कि, ‘साहब मैं जिंदा हूं। मगर हमारा सरपंच और सेक्रेटरी के द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र बना दिया गया है जिससे हम सरकारी योजना से वंचित हैं।’
कंछेदी विश्वकर्मा ने यह भी बताया कि उनकी बहू रजनी की साल 2017 में मृत्यु हो गई थी। वह उसी का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सरपंच और सेक्रेटरी के पास गए थे मगर उन्होंने उसकी बहु की जगह उनका मृत्यु प्रमाण पत्र बना दिया। वह कहते हैं कि प्रमाण पत्र बनने की वजह से उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इससे पहले उनका सूची में नाम भी था। प्रमाण पत्र गलत होने की वजह से जो उनके बहु के बच्चों को लाभ मिलना चाहिए वह भी नहीं मिल पा रहा है। वह इसलिए क्यूंकि उसके लिए बहु की मृत्यु का प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है।
इस मामले में ग्राम पंचायत भेलसी के सचिव भरत लाल मिश्रा से हमने बात की थी। उन्होंने बताया है कि उनकी नियुक्ति यहां पर 2020 में हुई है। जो मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया गया है वह 2017 में पूर्व सचिव मुलायम सिंह द्वारा ज़ारी किया गया था। उन्हीं के द्वारा बनाया गया था। वह आगे कहते हैं कि उन्होंने कंछेदी विश्वकर्मा के लिए आवेदन बनाकर तहसीलदार को जमा कर दिया है। जल्द से जल्द उनके प्रमाण पत्र का सुधार करवा दिया जाएगा।
ये भी देखें :
खुद को जिंदा साबित करने की जंग लड़ रहे महोबा जिले के मौहारी मुहल्ले के लोग
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)