कुएं में गिरी बच्ची: टीकमगढ़ जिले के ब्लॉक जतारा के थाना मोहनगढ़ अंतर्गत गाँव हथेरी में कुएं में 14 नवम्बर 2017 को 11 वर्षीय लड़की का मिला शव. लड़की का नाम मौसम था |
लड़की के परिवार वालो का कहना है कि हमारी लड़की कुछ देर पहले यही पास में खेल रही थी, तो काफी देर हो गया लेकिन वो दिखी नहीं फिर सब लोग ढूढ़ने लगे लेकिन वो नहीं दिखी, फिर कुएं के पास एक लड़की का चपल मिला, । फिर कुएं में देखा गया की ये कुएं में गिरी बच्ची तो हमारी ही है | जब निकला तो लड़की का शव ही मिला |
उसे देखकर फ़ौरन ही पुलिस को सुचना दिया गया मौके पर पुलिस ने आ कर लड़की का शव को निकाला लेकिन तब तक लड़की खत्म हो चुकी थी |सभी परिवार वाले रोने लगे परिवालो वालो का कहना है कि लड़की खेलते समय कुआ में गिर गई है हम लोगो को कोई शक नहीं है किसी पर और कोई दुश्मनी भी नहीं है किसी से माता पिता का कहना है|
13-11-2019 दिन बुधवार को सुबह ग्यारह बारह खेत पर चली गयी फिर हमारा छोटा लड़का आया और पूछने लगा है मम्मी मौसम कहाँ है और हम लोग तो घर ही पर थे उस समय कुऐ पर कोई नहीं था फिर हम लोगों ने सारी जगह खोजबीन की फिर भी लड़की कही नहीं मिली तो हम लोग को शक हुआ कि बच्ची कहीं इसी कुऐ में तो नहीं गिर गई है फिर तुरंत मोहनगढ़ थाने में हम लोग सूचना देने गये , पुलिस मौके पर आयी और बच्ची को कांटे से बाहर निकाला गया निकल कर घर पर रखे रहे फिर आज सुबह पी, एम हुआ है|
न हम लोगों को किसी पर शक भी न नहीं है और न हम लोगों कि किसी से बुराई है नरेश सिंह वर्मा पद थाना प्रभारी मोहनगढ़ पुलिस अधिकारी का कहना है कि हथेरी गाँव में जो घटना हुई है रतिराम अहिरवार पुत्री मौसम 11साल कि बच्ची की कुऐ में गिरने से मौत हो गई वह बच्ची मिट्टी का घरघूला बनाकर खेल रही थी तो वो और मिट्टी कूऐ कि किनार से लेने गयी अचानक से उसका पैर फिसल जाने के कारण बच्ची की कुऐ में गिरने से मौत हो गई हमने उनके परिवार वालों से जानकारी की तो उनका कहना है कि हम लोगों को किसी पर शक नहीं है पी,एम रिपोट आने के बाद कार्य वाही की जायेगी