परिवार का आरोप, पुलिस द्वारा जल्दी खोजबीन न करने की वजह से हुई मौत।
जिला बांदा| नरैनी कोतवाली के अंतर्गत आने वाले पिपरहरी ग्राम पंचायत के शीलभद्र अपने चाचा अमरजीत के साथ शनिवार, 19 सितंबर को खेत में जानवरों के लिए चारा काटने के लिए गए थे। चारा काटने के बाद चाचा अमरजीत वहां से चले आए लेकिन शीलभद्र वापस नहीं लौटे। जब वह काफी देर तक नहीं लौटे तो परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की। ना मिलने पर उन्होंने रविवार, 20 सितंबर को कोतवाली नरैनी में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद सोमवार, 21 सितंबर को जब गांव के लोग खेतों की तरफ काम के लिए गये तो वहां पर शीलभद्र का मृत शरीर पाया गया। जिससे लोगों में हड़कंप मच गया।
ये भी देखें : लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे लोगों की आत्महत्या, मौत की वजह का खुलासा नहीं
पुलिस ने खुलवाया जाम, दिया कार्यवाही का आश्वाशन
गाँव वालों ने बताया कि मृत शीलभद्र के शरीर में कई तरह की चोटें थीं और वह खून से लथपथ खेत में पड़ा हुआ था। घटना के बाद लोगों ने पुलिस की नाकामी को लेकर के नरैनी अतर्रा मार्ग पर चक्का जाम किया और घंटों तक आवागमन बाधित किया। यह खबर सुनते ही नरैनी सीओ अपने पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंचे। इतना ही नहीं कलिंजर और गिरवां थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गए। साथ ही मजिस्ट्रेट भी पहुंच गए। उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर और कार्यवाही का आश्वासन देते हुए जाम खुलवाया। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस की लापरवाही से हुई घटना – मृतक की माँ
मृतक की मां संतोषी ने बताया कि शीलभद्र की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वह अपने परिवार के साथ एक खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहा था। शीलभद्र के तीन बच्चे हैं। वह खेती किसानी का काम करके अपना जीवन यापन कर रहा था लेकिन पता नहीं किसने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है जिससे उनके घर का रो-रोकर हाल बुरा है। वह कहती हैं कि पुलिस की लापरवाही के चलते यह घटना हुई है क्योंकि गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने के बावजूद भी पुलिस ने जल्दी इस मामले पर एक्शन नहीं लिया था और खोजबीन शुरू नहीं की थी। इसलिए वह चाहते हैं कि अब पुलिस जल्द से जल्द उन लोगों के खिलाफ कार्यवाही करें जिन लोगों ने भी इस घटना को अंजाम दिया है।
मामले को लेकर एसओ कहना –
नरैनी कोतवाली के एसओ ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। जैसे ही उनके यहां गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई है उन्होंने तलाश शुरू कर दी थी। दूसरे दिन ही शीलभद्र का मृत शरीर खेतों में पाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा भरकर भेज दिया गया है। परिवार वालों की तरफ से जैसे ही कोई तहरीर आती है उस हिसाब से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।
इस खबर की रिपोर्टिंग गीता देवी द्वारा की गयी है।
ये भी देखें :
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)