दोस्तों क्राइम की घटनाएं चरम सीमा पर है। प्रतिदिन घटनाओं के होने से दिल दहलने लगा है। अभी हाल ही में 16 अप्रैल को बांदा जिले के अंतर्गत आने वाले बड़ोखर खुर्द में एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है। इस घटना से आज भी गांव के लोग दहशत में हैं। फिलहाल पुलिस प्रशासन अपने काम पर जोरों से जुटी हुई है और छानबीन ज़ारी है।
मेरी जासूसी कहती है कि मृतक परिवार के बेटे के ससुराल वालों से आपसी विवाद चल रहा था जिसके चलते 2 सालों से बहू घर नहीं आ रही थी। पहले भी कई बारी झगड़े हुए, थाना कचहरी हुआ लेकिन यह पता नहीं था कि इतनी बड़ी घटना को अंजाम भी दिया जा सकता है। अगर ऐसा कुछ उनके मन में डर होता तो वह लोग सजग रहते।
ये भी देखें – 10 साल पहले हुई बेटे की हत्या, अभी तक नहीं मिला न्याय | जासूस या जर्नलिस्ट
गांव के लोगों द्वारा कानाफूसी में बातें पता चल रही है लेकिन कैमरे के सामने आने से कतरा रहे हैं। लोगों को ऐसा लगता नहीं था लोग सोचते थे कि झगड़े तो हर परिवार में होते हैं पर जब लोगों ने 16 तारीख को घर में एक साथ चार लाशें देखीं और घर खून से भरा हुआ था, पैरों के निशान बने हुए थे, खाने की थाली परोसी रखी हुई थी तो लोगों के होश ही उड़ गए।
मामले को लेकर गिरवा थाना के एसओ कुलदीप कुमार कहते हैं कि अभी जांच चल रही है। पीएम रिपोर्ट आ गई है। फ़िलहाल मामले का कुछ पता नहीं चल पाया है।
ये भी देखें –
बांदा : नाबालिग के अपहरण मामले में कानून से नहीं मिला न्याय – आरोप
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’