यूपी के रामपुर में दलित विकलांग लड़की से रेप का मामला सामने आया
उत्तर प्रदेश की सरकार बेटियों लिए चाहे जितनी योजनाएं चला लें लेकिन बेटियां उत्तर प्रदेश में आज भी सुरक्षित नहीं है और कल भी सुरक्षित नहीं थी यह सिर्फ आज का मामला नहीं है अभी हाल में हुई उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी इसके कुछ दिन ही वाराणसी में एक पांच वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था और फिर एक नया मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश से उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक विकलांग दलित 11 वर्षीय लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है।
रामपुर जिले के सैफनी थाना क्षेत्र में पैसे का लालच देकर एक 11 साल की दिव्यांग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बच्ची को मेरठ रेफर कर दिया गया है। आरोपी को पुलिस ने हाफ एनकाउंटर में पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार 17 अप्रैल को आरोपी दान सिंह को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
परिजनों ने गांव में लगे लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कराया
परिजनों ने बताया कि 11 वर्षीय लड़की दिमाग से मंदबुद्धि है जिसके चलते अक्सर गांव में खेलने निकल जाया करती थी और देर सवेर तक आती थी लेकिन मंगलवार 15 अप्रैल को वह घर से खेलने निकली देर शाम तक नहीं लौटी तो परिजन को चिंता सताने लगी। मंगलवार देर लड़की नहीं मिलने पर परिजनों ने गांव धार्मिक स्थल पर लगे लाउडस्पीकर से उसके गुम होने का अनाउंसमेंट भी करवाया। 16 अप्रैल को सुबह गांव का एक ग्रामीण खेतों की तरफ गया तो उसे बच्ची खेत में पड़ी दिखाई दी। परिजनों के अनुसार, लड़की अर्धनग्न अवस्था में थी और उसके चेहरे पर खरोंच के निशान भी थे। परिजन, लड़की को लेकर शाहबाद सीएचसी पहुंचे। लड़की की हालत देख डॉक्टर ने परिजनों को थाने जाकर सूचना देने की सलाह दी। जिस पर परिजन नाबालिग लड़की को लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने लड़की को मेडिकल के लिए भेजा।
डॉक्टर अंजू सिंह, जिन्होंने लड़की का मेडिकल टेस्ट किया, ने बताया यह एक या अधिक व्यक्तियों द्वारा बलात्कार का मामला है। उसके चेहरे पर किसी भारी वस्तु से चोट मारी गई थी जिससे उसका चेहरा सूज गया था और उसके शरीर पर कई जख्म के निशान मिले।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन तुरंत कार्यवाही करते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। खरसौल निवासी दान सिंह का नाम सामने आया जिसके बाद पुलिस की टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जुट गई। देर रात पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी है जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्र ने बताया रामपुर जिले थाना सैफनी में एक तहरीर दी गई कि उसकी नाबालिग लड़की जो कि बोलने और सुनने में असमर्थ है उसके साथ किसी व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म किया गया है। इसकी सूचना पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया गया और लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया गया। आज्ञात अभियुक्त तलाश के लिए तीन टीम का गठन किया गया जिस पर तुरंत मुकदमा दर्ज करते हुए छानबीन शुरू की गई तो दान सिंह का नाम सामने आया। जिसके बाद जब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने गोली चलायी जिसमें आरोपी घायल हो गया। आरोपी के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध हैं। नाबालिग लड़की का इलाज करवाया जा रहा है।
यूपी में दलित महिलाएं और लड़कियां पूरी तरह असुरक्षित – राहुल गांधी
उत्तर प्रदेश के रामपुर में 11 वर्षीय दलित बेटी के साथ हुई दरिंदगी और क्रूरता बेहद शर्मनाक और झकझोरने वाली है।
UP में लगातार ऐसे अपराध साफ़ तौर पर साबित करते हैं कि BJP सरकार में दलित, और विशेष रूप से बेटियां, पूरी तरह असुरक्षित हैं।
ये BJP की दलित और महिला विरोधी मानसिकता का…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 17, 2025
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश में 11 वर्षीय नाबालिग दलित लड़की के साथ दुष्कर्म को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा और अपराधी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की। उन्होंने अपने X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से हिंदी में लिखे एक पोस्ट में कहा कि भाजपा की दलित विरोधी और महिला विरोधी मानसिकता के कारण राज्य में इस तरह के अपराध लगातार हो रहे हैं। यूपी में लगातार हो रहे ऐसे अपराध यह साफ साबित करते हैं कि भाजपा सरकार में दलित और खासकर बेटियां पूरी तरह असुरक्षित हैं। भाजपा की दलित विरोधी और महिला विरोधी मानसिकता का परिणाम है कि अपराधी कानून-व्यवस्था से बेखौफ हैं और पीड़ित बेबस हैं। आखिर कब तक उत्तर प्रदेश की बेटियां ऐसी हैवानियत का शिकार होती रहेंगी।
राहुल गांधी ने कहा कि ‘हमारी प्रशासन से हमारी एक साधारण मांग है- अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और पीड़िता और उसके परिवार को शीघ्र न्याय मिले।